अवैध रूप से संचालित आरा मिल को वन विभाग ने किया सील - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

31 अगस्त 2021

अवैध रूप से संचालित आरा मिल को वन विभाग ने किया सील

गम्हरिया: प्रखंड मुख्यालय में वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवर को छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित दो आरा मील को सील कर मशीन को जब्त कर लिया. बताया गया कि प्रखंड मुख्यालय में कई वर्षों से अवैध रूप से आरा मील संचालित किए जाने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की है. वन क्षेत्र अधिकारी प्रमोद रंजन सहाय ने बताया कि हाई कोर्ट के द्वारा 2002 से ही आरा मिल के लाइसेंस पर रोक लगा दिया गया है. 
माननीय न्यायायल से रोक लग जाने के बाबजूद भी अवैध रूप से आरा मशीन को चलाए जाने की सूचना पर टीम बनाकर छापेमारी की गई. बताया गया कि मशीन के कुछ पा‌र्ट्स खोल कर आरा मील को सील कर दिया गया है. श्री सहाय ने बताया की अवैध रूप से संचालित आरा मशीनों के खिलाफ बन विभाग सख्त है. क्षेत्र में अवैध आरा मिलों को संचालित नहीं होने दिया जाएगा. समय-समय पर विभाग द्वारा टीम बनाकर छापेमारी कर मशीनों को जप्त कर आरा मील को सील किया जाएगा. 

छापेमारी में अरविंद कुमार झा, योगेश कुमार ,पुष्पा कुमारी, प्रियंका कुमारी, निधि रानी, निहारिका कुमारी एवं सदर थाना से एएसआई सरवन श्रवण कुमार सिंह सहित गम्हरिया थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ छापेमारी स्थल पर मौजूद रहे. छापेमारी की सूचना के बाद गम्हरिया में अवैध रूप से चलाए जा रहे आरा मशीन के संचालकों में हड़कंप मच गया है. उन्होंने ने बताया कि दो सील किए गए आरा मशीन अलग-अलग जगहों पर संचालित किया जा रहा था.  
पहला आरा मशीन गम्हरिया बस स्टैंड से बभनी जाने वाली सड़क के किनारे शशीकांत सिंह के द्वारा चलाया जा रहा था. जिसे सील कर मशीन को जप्त कर लिया गया है. जबकि दूसरा हाट बाजार परिसर स्थित भगवती मंदिर के समीप आरा मशीन संतोष कुमार सिंह के द्वारा अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था जिसे सील कर मशीन को जप्त किया गया है. 
(रिपोर्ट:- मिथिलेश कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages