करंट की चपेट में आने से 4 की मौत - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

4 सितंबर 2021

करंट की चपेट में आने से 4 की मौत

उदाकिशुनगंज: बुधमा ओपी अंतर्गत सिनवारा गांव में शनिवार को करंट की चपेट में आने से एक के बाद एक चार लोगों की मौत हो गयी. शौचालय की टंकी का शटरिंग खोलने के दौरान चारों लोग चपेट में आ गए थे. मौत के शिकार हुए लोगों में एक घर का मालिक और तीन मजदूर हैं. महेश्वरी मंडल और गोनर मंडल ने अपने घर में शौचालय का निर्माण कराया था. शौचालय की टंकी का शटरिंग खोलने के लिए मजदूरों को बुलाया गया था. 
शटरिंग खोलने के दौरान पैर फिसलने से एक मजदूर के हाथ से बिजली का तार व बल्व छूट गया. तार और बल्व टंकी के बनाए गए पानी भरे गड्ढे में गिर गए. इससे पानी में करंट फैल गया. माहेश्वरी मंडल हौद में नीचे उतरा तो करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. काफी देर तक गृहस्वामी के बाहर नहीं आने पर शटरिंग खोलने आए मजदूर दीनानाथ राम नीचे उतरा. करंट से उसकी भी मौत हो गयी. दोनों के बाहर नहीं निकलने पर बाकी बचे दो मजदूर नवल किशोर राम और नीतीश कुमार बारी-बारी से दोनों को देखने गए. वे दोनों भी करंट की चपेट में आ गए.  
करंट लगने से दोनों मजदूरों के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आस- पास के लोगों ने देखा कि तीन लोगों की मौत हो गयी है. नीतीश राम बेहोश होकर जमीन पर गिरा हुआ मिला. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए नीतीश कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. गांव में मातम पसरा है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, सीओ मनोरंजन कुमार मधुकर, बुधमा ओपी अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंहा आदि ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. सीओ ने बताया कि मृतकों के परिजनों को नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी. 



पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages