तीस दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

23 सितंबर 2021

तीस दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ

बेगूसराय: नए कलाकारों को नाट्य विधा में पारंगत करने के लिए जिले में 30 दिवसीय कार्यशाला हो रही है. न्यू ऐज थिएटर की ओर से आयोजित इस प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला में कलाकारों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कार्यशाला का उद्घाटन अतिथि कवि मणिभूषण सिंह एवं सिने अभिनेता सुधीर कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मणिभूषण ने नाट्य तथा काव्य में कविता की उत्पत्ति के सम्बन्ध में बताया और संस्कृत नाटक से लेकर आधुनिक नाट्य विषय पर संक्षिप्त चर्चा की.
कार्यशाला की शुरुआत हर्षवर्धन द्वारा नृत्य प्रशिक्षण से शुरू किया गया. मौके पर उपस्थित प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित वरीय रंगकर्मी अवधेश, हरिकिशोर ठाकुर, अंकिता कुमारी, हर्षवर्धन, राहुल राज आदि ने रंग-कार्यशाला की उपलब्धि के बारे में जानकारियां दी. प्रतिभागियों में सिकंदर कुमार शर्मा, अमरेश कुमार अमन, नवीन, आन्वी, अन्नू, बबली, मनीष राज, रंजन कुमार आदि सहित अन्य प्रशिक्षु कलाकार शामिल थे.
(रिपोर्ट:- अमरेश अमन) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages