संजीव मिश्रा ने काॅलेज की जमीन का लिया जायजा, निर्माण से जुड़े मुद्दे पर किया चर्चा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

19 नवंबर 2021

संजीव मिश्रा ने काॅलेज की जमीन का लिया जायजा, निर्माण से जुड़े मुद्दे पर किया चर्चा

छातापुर: प्रखंड के माडर्न स्कूल के आगे के खेल मैदान में पनोरमा ग्रुप के निर्देशक संजीव मिश्रा ने स्थानीय लोगों से वार्ता को लेकर एक बैठक आहूत की. जिसमें स्थानीय लोग शामिल हुये. उक्त बैठक में पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा ने छातापुर के नरहैया में काॅलेज निर्माण को लेकर भूमि की चर्चा की. वही कालेज की भूमि का विस्तृत रूप से जायजा भी लिया. इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ शिक्षा व कालेज निर्माण से जुड़े मुद्दे पर विस्तार से चर्चा किया. उन्होंने कहा कि यहां पर काॅलेज निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा.  
श्री मिश्रा ने कहा कि आजादी के वर्षो बाद भी आज तक छातापुर में एक भी काॅलेज नहीं बनना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने स्थानीय लोगों से व्रतके दौरान कहा कि हमारा प्रयास है कि छातापुर सहित आस-पास के हर छात्र-छात्राए शिक्षित हो. उन्होंने उच्च माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नही हो इसको लेकर जल्द कालेज निर्माण कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्योंकि शिक्षा ही समाज के हर वर्ग के लोगों को ऊंचाई तक ले जाने का एकमात्र विकल्प है. इस लिए वे शिक्षा को बढ़ावा देने के कार्य मे निरंतर जुड़े रहने का कार्य मे जुटे हुये है. मौके पर छातापुर सदर पंचायत के मुखिया साजदा खातून के पति समाज सेवी मकसूद मसन, मो. सलाउद्दीन, इंद्रा नंद पाठक, मो. बेचन आदि थे. 
(रिपोर्ट:- सोनू कुमार भगत) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages