खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के सम्बन्ध में सौंपा ज्ञापन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

5 दिसंबर 2021

खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के सम्बन्ध में सौंपा ज्ञापन

मधेपुरा: रविवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन से भाजयुमो का एक प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर मधेपुरा जिले में बड़े पैमाने पर खाद की कमी को लेकर हो रहे हंगामे को रोकने के लिए पहल करने का माँग किया. भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पाँच सूत्री एक माँग पत्र भी सौंपा है जिसमें कहा गया है कि जिले में खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाय, किसानो को उचित मूल्य पर खाद मिले और खाद न होने का अफवाह न फैले, प्रत्येक दिन बड़े खाद दुकानदारों के यहाँ जाँच की जाय की उसके यहाँ खाद की उपलब्धता है कि नहीं, महिला किसानों के लिए प्रत्येक प्रखंड में अलग से खाद आपूर्ति काउंटर खोला जाय.  
जिले के किसानों को विश्वास दिलाया जाय कि खाद-बीज की कमी जिले में कमी नहीं होगी. इस अवसर भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति समिति सदस्य राहुल यादव ने बताया कि किसानों को बीच यह भ्रम फेल गया है कि खाद की भारी कमी है जिले में लेकिन सरकार इसको लेकर लगातार खाद की कमी न हो इसका मॉनिटरिंग कर रही है और जिले में खाद की कमी नहीं होगी इस बात का आश्वासन जिला कृषि पदाधिकारी भी दे रहे हैं. इस अवसर पर बीजेपी नगर अध्यक्ष अंकेश गोप, भाजयुमो नगर अध्यक्ष सुधांशू कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages