पछुआ हवा के झोंके भारी पड़े सूर्य के तेज पर - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

20 दिसंबर 2021

पछुआ हवा के झोंके भारी पड़े सूर्य के तेज पर

मधेपुरा: ठंड धीरे-धीरे अब बढ़ने लगी है. अब तक जहां रात में एक चादर से काम चल जाता था. पछुआ हवा चलने से लोग अब कंबल का सहारा लेने लगे हैं. सुबह और शाम लोगों के शरीर पर गरम कपड़ा दिखने लगा है. दिन और रात के तापमान में अंतर आने लगा है. सर्द पछुआ हवा ने गलन काफी बढ़ा दी है. स्थिति ये है कि बर्फीली हवा से भगवान भास्कर की गर्मी भी राहत नहीं दे पा रही है. ठंड को देखते हुए बाजार में गर्म कपड़ों की खरीदारी बढ़ गई है. 

लोग स्वेटर, जैकेट मफलर, दस्ताने आदि की खरीदारी कर रहे हैं. सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को मौसम साफ रहा लेकिन खिली हुई धूप के बीच बर्फीली हवा लोगों के शरीर में चुभ रही थी. दिन में नगर में चहल-पहल रही लेकिन शाम होते ही लोग घरों में दुबकने लगे. देर शाम सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.  
हर कोई नगरपालिका को कोसता नजर आया. पिछले तीन दिनों से पछुआ हवा के चलने से ठंड के तेवर चढ़े हुए हैं. सुबह में कुहासा और गलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शाम होते ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं. पछुआ हवा चलने के कारण लोगों का ठंड के मौसम के साथ सामंजस्य बैठाना मुश्किल हो रहा है. इसमें ज्यादा परेशानी बच्चों व बुजुर्गों को हो रही है.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages