जिलाध्यक्ष ने कॉलेज प्राचार्य पर साधा निशाना - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

25 दिसंबर 2021

जिलाध्यक्ष ने कॉलेज प्राचार्य पर साधा निशाना

मधेपुरा: शुक्रवार को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि हरिहर साह कॉलेज उदाकिशुनगंज के प्राचार्य का स्नातक में नामांकन के लिये छात्र से पाँच हजार रुपया माँगने वाला ऑडियो वायरल हो रहा है और विश्वविद्यालय प्रशासन चुप्पी साध रखी है. इससे प्रतीत हो रहा है कि विवि प्रशासन के शय में इस तरह का गोरखधंधा चलाया जा रहा हैै. जिस प्रकार एमएलटी कॉलेज मामले में बीएनएमयू कुलपति ने तत्परता दिखाई है उसी प्रकार हरिहर साह कॉलेज के प्राचार्य पर त्वरित कार्यवाई कर उन्हें पद हटा कर बीएनएमयू के गरिमा को दागदार होने से बचाया जाए. जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि स्नातक नामांकन में बड़े पैमाने पर पैसों का खेल जारी है.  
इस स्पॉट नामांकन में पारदर्शिता नाम की कोई चीज नही है. ऐसे मामलों पर विवि प्रशासन के साथ-साथ बौद्धिक और काफी संवेदनसील बीएनएमयू के सीनेट और सिंडिकेट का यू मौन रहना आश्चयर्जनक है. विवि के अधिकारी और विवि के सीनेट भले ही लूट की आजादी देता हो लेकिन बीएनएमयू में संघर्षरत छात्र संगठन इसपर मौन नही रहेगा. उन्होंने कहा कि एनएसयूआई कल बीएनएमयू मुख्यद्वार पर विरोध प्रदर्शन करेगा और अगर जल्द दोषी प्राचार्य पर कार्यवाई नही हुई तो नया वर्ष एक ऐतिहासिक तहरीक की गवाह बनेगी. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages