विद्यालय से जर्जर भवन को हटाने की मांग को लेकर दिया आवेदन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

9 जनवरी 2022

विद्यालय से जर्जर भवन को हटाने की मांग को लेकर दिया आवेदन

मधेपुरा: जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रो. अभिषेक कुशवाहा द्वारा पूर्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी से किए गए मांग जिसमें अभ्यास मध्य विद्यालय वार्ड नंबर 20 के परिसर में जर्जर भवन के हटाने की मांग की गई थी. परंतु अभी तक इस सिलसिले में विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जबकि स्थानीय लोग भी इसका विरोध कर रहे हैं. इस समस्या को लेकर समाचार पत्रों में भी प्रकाशित किया गया परंतु अभी तक शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है जो काफी निराशाजनक है.  
बता दें कि वहां शिक्षा विभाग का कार्यालय भी संचालित होता है. कल अगर स्कूल के बच्चो के साथ कोई दुर्घटना होती है तो इसके जिम्मेदार शिक्षा विभाग को ही माना जाएगा. आज पुनः जिला शिक्षा पदाधिकारी को मांग पत्र देकर जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा मांग किया गया है कि विभाग एक निश्चित समय दें कि कब तक कार्यवाही की जाएगी और अविलंब इस जर्जर भवन को हटाने के सिलसिले में कार्रवाई करें जल्द से जल्द इसे हटाया जाये. उक्त संबंध मे जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आश्वासन दिया की शिक्षा समिति को निर्देश देकर अविलंब इस जर्जर भवन को हटाया जायेगा. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages