दोनों भाई-बहनों ने नववर्ष का स्वागत रक्तदान कर किया - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

2 जनवरी 2022

दोनों भाई-बहनों ने नववर्ष का स्वागत रक्तदान कर किया

मधेपुरा: युवा गायक, रंगकर्मी, समाजसेवी व कोरोना योद्धा सुनीत साना एवं उनकी बहन समाजसेविका गरिमा उर्विशा ने नववर्ष का स्वागत रक्तदान कर किया. जिलेभर में रक्तदान के लिए क्रांति लानेवाली गरिमा उर्विशा को सत्र 2020 - 2021 में तीन बार रक्तदान करने के लिए बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रक्तवीरांगना के रूप में सम्मानित भी किया जा चुका है. अबतक गरिमा ने कुल 10 बार रक्तदान किया है. गरिमा ने बताया कि वर्ष के प्रथम दिन जहाँ लोग पिकनिक करने और खुशियाँ मनाने में मशगूल हैं.  
वहीं हम दोनों भाई-बहन आज के दिन अपना रक्तदान कर ये संकल्प लेते हैं कि वर्ष भर मानव हित के लिए यथासंभव हाजिर रहेंगे. सुनीत साना कहते हैं कि यदि हमारे रक्त से किसी का जीवन बचता है तो मैं यथासंभव जीवन भर रक्तदान करने के लिए तैयार हूँ. रक्तप्रभारी राजकुमार पुरी ने दोनों भाई-बहनों के भविष्य की मंगलकामना करते हुए शुभकामनाएँ दीं और बताया कि रक्तदान करने से तमाम संभावित खतरनाक बीमारियों के होने की संभावना खत्म हो जाती है. 
(रिपोर्ट:- मोहन कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages