यूजीसी नेट की तर्ज पर सचिवालय सहायक के फॉर्म में एडिट ऑप्शन दिया जाए: सारंग तनय - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

29 मई 2022

यूजीसी नेट की तर्ज पर सचिवालय सहायक के फॉर्म में एडिट ऑप्शन दिया जाए: सारंग तनय

मधेपुरा: वाम छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के बीएनएमयू प्रभारी सारंग तनय ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी), पटना के अध्यक्ष को विज्ञापन संख्या-01/2022 थर्ड सीजीएल सचिवालय सहायक की बहाली फॉर्म में एडिट ऑप्शन देने की मांग ईमेल के माध्यम से पत्र लिखकर/भेजकर ध्यान आकृष्ट कराया है.  सारंग तनय ने लिखे पत्र में कहा है कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी), पटना द्वारा तृतीय स्नातक स्तरीय पदों हेतु लगभग आठ साल के बाद थर्ड सीजीएल सचिवालय सहायक बहाली का विज्ञापन 6 अप्रैल 2022 को निकाला गया है. 

स्टूडेंट्स अपना फॉर्म से साइबर कैफे भरवाते हैं, जहां कभी सर्वर डाउन की वजह से तो कभी साइबर कैफे वालों की गलती की वजह से फॉर्म भरने के समय कैटेगरी भरने में या अन्य चीजों में गलती कर दी जा रही है, इसके कारण हजारों स्टूडेंट्स परेशान हैंं. उन्होंने कहा कि अगर यूजीसी नेट की तर्ज पर 2 दिनों के लिए Edit ऑप्शन(विकल्प) दे दिया जाय तो स्टूडेंट्स फॉर्म भरने में हुई त्रुटि/ अशुद्धि को सुधार लेंगे. मालूम हो कि बिहार एसएससी की ऑनलाइन अप्लाई 14 अप्रैल से शुरू हुई है, लास्ट डेट 30 मई 2022 तक है. तृतीय स्नातक स्तरीय बहाली हेतु जारी फॉर्म में एडिट ऑप्शन देने की कृपा करें, ताकि हजारों स्टूडेंट्स की परेशानी दूर हो सके. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages