श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का किया जा रहा है भव्य आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

3 मई 2022

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का किया जा रहा है भव्य आयोजन

जानकीनगर: थाना क्षेत्र के नौलखी पंचायत के वार्ड नंबर 7 में 2 से 6 मई तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन होने जा रहा है. श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर सोमवार को मंगल कलश यात्रा भी निकाली गई. दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के बैनर तले आयोजित होने जा रहे इस श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में स्वामी श्री सुकर्मा नंद महाराज, साध्वी सुश्री महामाया भारती जी और साध्वी सुश्री सोनिया भारती जी सहित कई अन्य नामचीन प्रवचन कर्ताओं का शुभागमन हो रहा है. 

वही सरपंच बिजेंद्र यादव, व्यवस्थापक विदुर कुमार, लड्डू कुमार, विपिन कुमार, राधाकांत कुमार, वीरेंद्र कुमार, सुधीर कुमार, दीनदयाल यादव सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम वासियों के सहयोग से नौलखी में सोमवार से 6 मई तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन होगा. श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर भव्य पंडाल भी बनाया गया है. वहीँ श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर सोमवार को कलश यात्रा भी निकाला गया. 

वही मानवता को समर्पित श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के पूर्णिया जिला प्रबंधक बसंत यादव ने बताया कि फंडेशन द्वारा नौलखी पंचायत के वार्ड 7 में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के द्वारा आयोजित श्रीमद भागवतकथा के अवसर पर 2 मई के मंगल कलश यात्रा को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क शर्वत और ठंडा पानी का व्यवस्था किया गया था. 
(रिपोर्ट:- मोहन कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages