गोपालगंज में भाजपा की जीत ने दर्शाया की बिहार में बीजेपी की जरूरत है: डॉ अंकेश गोप - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 नवंबर 2022

गोपालगंज में भाजपा की जीत ने दर्शाया की बिहार में बीजेपी की जरूरत है: डॉ अंकेश गोप

मधेपुरा: बीजेपी नगर अध्यक्ष डॉ अंकेश गोप ने बिहार उपचुनाव में आए परिणाम पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा एनडीए ने बिहार के उपचुनाव में जेडीयू,आरजेडी सहित अन्य अवसरवादी दलों के अनैतिक गठबंधन को हराया है. इस जीत से संदेश साफ है कि जनता नीतीश कुमार को एक सिरे से खारिज कर चुकी है. गोपालगंज में जीत मिली है लेकिन मोकामा विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी को जितना वोट मिला है वह भाजपा के लिए उत्साह बढ़ाने वाला है. 

मोकामा के इस उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी को 63003 वोट प्राप्त हुए. 2020 में जेडीयू उम्मीदवार को मोकामा में 28.1% मत प्राप्त हुए थे, वहीं इस बार भाजपा प्रत्याशी को 42.2% वोट प्राप्त हुए यानी एनडीए उम्मीदवार को 21.12% मत ज्यादा प्राप्त हुए. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याण और "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के नारे के साथ सभी वर्गों को साथ लेकर काम किया और इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा व परिणाम बिहार की जनता ने दिया है.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages