डॉ. राजेन्द्र प्रसाद महात्मा गांधी के सच्चे अनुयाई थे: प्रधानाचार्य - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

4 दिसंबर 2022

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद महात्मा गांधी के सच्चे अनुयाई थे: प्रधानाचार्य

मधेपुरा: ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के संयुक्त तत्वावधान में भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा सह परिचर्चा का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद महात्मा गांधी के सच्चे अनुयाई थे. उन्होंने चंपारण सत्याग्रह से लेकर भारत छोड़ो आंदोलन तक गांधी के सभी आंदोलनों में महती भागीदारी निभाई. 

अंग्रेजी विभागाध्यक्ष सह अर्थपाल डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद सादगी एवं त्याग की प्रतिमूर्ति और सच्चे देशभक्त थे. उनका देश के सभी लोगों से गहरा जुड़ाव था. दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि आजादी के दौर के हमारे सभी नायकों का अध्ययन एवं लेखन से गहरा लगाव था. इनमें राजेन्द्र प्रसाद का नाम भी शामिल है. शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. जावेद अहमद ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद बचपन से ही मेधावी थे. 

इस अवसर पर डॉ. शंकर कुमार मिश्र, ले. गुड्ड कुमार, डॉ. छोटेलाल यादव, डॉ. केएल पटेल, डॉ. मीना देवी, डॉ. गौरव श्रीवास्तव, जापानी यादव, नीतीश कुमार, दिलीप कुमार दिल, इशा असलम, सौरभ कुमार चौहान, आमोद आनंद, अंकित कुमार आनंद, सौरभ यादव, नेहा कुमारी, अंजलि कुमारी, ब्यूटी मिश्रा, विराट राज, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages