रामचरित मानस महायज्ञाधिवेशन को निकाली कलश यात्रा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

24 फ़रवरी 2023

रामचरित मानस महायज्ञाधिवेशन को निकाली कलश यात्रा

मुरलीगंज: प्रखंड के हरिपुर कला में श्री रामचरित मानस महायज्ञाधिवेशन आयोजन को लेकर शुक्रवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई. श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी मैदान पर शनिवार से चार दिवसीय रामचरित्र मानस महायज्ञाधिवेशन का आयोजन हुआ है. कलश शोभायात्रा में 501 कन्याओं ने भाग लिया. कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर गाँव होते हुए रामपुर टोला, साहेबगंज इटहरी, मोरकाही गाँव का भ्रमण करते हुए ठाकुरबाड़ी पहुंचकर जल भरा. और यज्ञ स्थल पहुंचकर संपन्न हुआ. गाजे बाजे, ढोल नगारे के साथ जय श्रीराम की जयघोष से भक्तिमय माहौल कायम बना रहा. मानस यज्ञ को लेकर गाँव सहित आस पास क्षेत्र में उत्सवी वातावरण कायम है.

श्रीराम चरित मानस महायज्ञाधिवेशन के अध्यक्ष प्रकाश नारायण यादव ने बताया कि 28 फरवरी तक चलने वाली यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें 501 कन्याओं ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय भ्रमणशील मानस प्रचार मंडल केंद्र बाबा सिंहेश्वर संयुक्त नेपाल के तत्वावधान में श्रीराम चरित मानस महायज्ञाधिवेशन का आयोजन हुआ है. समस्त ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान है. कलश शोभायात्रा में नपं के पूर्व मुख्य पार्षद श्वेतकमल बौआ, जिप सदस्य पिंकी कुमारी, सिंहेश्वर जिप सदस्य रूपम रॉय, नारायण दास, संजय कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. 
(रिपोर्ट:- चिराग कुमार शाह) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages