भव्य और दिव्य होगी रामनवमी शोभायात्रा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

30 मार्च 2023

भव्य और दिव्य होगी रामनवमी शोभायात्रा

मधेपुरा: नगर रामनवमी समिति मधेपुरा के अध्यक्ष संजय सागर के रामनवमी महापर्व को लेकर आयोजित भव्य शोभायात्रा के बारे में जानकारी दिया गया. उक्त रामनवमी शोभायात्रा मधेपुरा में दिन के 02:00  बजे चैती दुर्गा स्थान आजाद टोला से शोभायात्रा प्रारंभ होगी, पानी टंकी चौक, शिवनंदन प्रसाद मंडल उच्च विद्यालय (जेनरल हाई स्कूल) होते हुए मेन मार्केट, बड़ी दुर्गा मंदिर होते हुए कर्पूरी चौक पर सभी रामभक्त का झांकी के साथ मिलन होगा और पुनः उसी रास्ते से कॉलेज चौक तक रामनवमी शोभायात्रा, पूर्वी बायपास और पश्चिमी बायपास होते हुए समापन होगा. संजय सागर ने कहा कि इस बार के रामनवमी शोभायात्रा में हजारों की संख्या में रामभक्त गाजे–बाजे के साथ शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे. 

नगर रामनवमी समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष, वार्ड पार्षद अजय कुमार ने कहा कि रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है और इस बार का शोभायात्रा ऐतिहासिक होगा. इसमें महिलाएं बच्चे और पुरुष अपने भगवा भेस–भूसा से सजकर इस ऐतिहासिक शोभायात्रा में भाग लेंगे. नगर अध्यक्ष (भाजपा) डॉ. अंकेश गोप ने कहा कि इस बार की शोभायात्रा पिछले सभी रामनवमी शोभायात्रा का रिकॉर्ड तोड़ेगी. इसमें बाहर के कलाकर, बैंड–बाजा, नगाड़ा के साथ इस ऐतिहासिक रामनवमी शोभायात्रा में भाग लेंगे. उक्त अवसर पर सचिव राजा ठाकुर एवम संरक्षक राहुल कुमार यादव, सुधीर भगत, चिंटू जी, रोहित कुमार, दीपक कुमार, अनंत प्रताप, रिपु कुमार, अमन कुमार, रोहित कुमार ठाकुर, अमरनाथ कुमार, गणेश कुमार, मनीष कुमार (मनी) एवम अन्य रामभक्त उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages