‘‘सुगमता एक्सप्रेस’’ को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

20 मार्च 2024

‘‘सुगमता एक्सप्रेस’’ को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मधेपुरा: लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी के तहत बुधवार को समावेशी स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सशक्त मतदाता लोकतंत्र का भाग्यविधाता के स्लोगन के साथ दिव्यांग मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने हेतु एवं उनके लिए मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देने हेतु समाहरणालय परिसर से विशेष जागरूकता रथ ‘‘सुगमता एक्सप्रेस’’ को डीएम विजय प्रकाश मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. 

डीपीआरओ नीतिका ने बताया कि सुगमता एक्सप्रेस के माध्यम से मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था, व्हील चेयर की व्यवस्था, हेल्पलाईन नं0-1950, सक्षम ECI App के संबंध में जानकारी दिया जाएगा एवं मतदाताओं को वोट डालने हेतु जागरूक किया जाएगा. इस रथ में मतदाता जागरूकता संबंधित ऑडियो का प्रसारण भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह रथ निर्धारित रूट के अनुसार विभिन्न प्रखंडों में जन-जन को अपना मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक करेगी. इस क्रम में इस आज रथ का परिचालन ग्वालपाड़ा प्रखंड के खोखसी में किया गया. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages