पुलिस पब्लिक ने साथ साथ मनाई होली - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

22 मार्च 2016

पुलिस पब्लिक ने साथ साथ मनाई होली

सदर थाना मधेपुरा में मंगलवार में “पुलिस पब्लिक होली मिलन” समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में पुलिस पब्लिक ने एक साथ होली खेली. समारोह में सबसे अहम बात यह थी की सभी समुदाय के लोगों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में भेद-भाव को भुलाकर जमकर होली खेला. साथ ही जोगीरा के धुन पर सभों ने खूब झूमें. कहते है कि होली हो और पुआ नहीं हो तो होली का मजा ही खत्म हो जाता है. इस मजा को देखते हुए सदर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार की ओर से मिलन समारोह आने वाले लोगों के लिए पुआ एवं पकवान की भी उत्तम व्यवस्था की गई थी. होली मिलन समारोह की शुरूआत पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने वह मौजूद सभी को गुलाल लगा कर किया. कमांडो दस्ता के हेट ने समारोह में चार चाँद लगाने के लिए ढोल-नगाड़े के साथ जोगीरा गाने वालों के साथ  जोगीरा गा रहे थे. एएसपी राजेश कुमार, पुलिस निरीक्षक आरसी उपाध्याय, सहित कई थानों के थानाध्यक्ष, पुलिस बल एवं नगर के गणमान्य लोग होली मिलन समारोह में उपस्थित हो एक दूसरे को गुलाल लगा रहे थे. पुलिस-पब्लिक होली मिलन समारोह में खास बात यह रही की हिन्दू-मुस्लिम एकसाथ होली खेल रहे थे. एक दूसरे के गालों पर अबीर गुलाल लगा रहे थे और ढोलक की आवाज पर नाच गा रहे थे. मौके पर चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, मठाही ओपी प्रभारी सत्येन्द्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक जटाशंकर झा, महेश यादव, हृदय नारायण के अलावे गणमान्य लोगों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सिंह यादव, विष्णुदेव यादव विक्रम, आभाष आनंद झा, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी, मारवाड़ी मंच के आनंद प्राणसुखका, समाजसेवी शौकत अली, मो. कारी, बालेश्वर चौधरी, रूदल यादव, गणेश गुप्ता सहित अन्य लोग ने भी होली खेली.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- एस साना) 

Post Bottom Ad

Pages