धूमधाम से मनाया गया 104वा बिहार दिवस - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

23 मार्च 2016

धूमधाम से मनाया गया 104वा बिहार दिवस

104बिहार दिवस के अवसर पर मंगलवार को बी एन मंडल स्टेडियम में बिभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उस पहले शहर के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. जिलाधिकारी मो० सौहेल के नेतृत्व में सुबह आठ बजे स्वच्छ भारत अभियान के तहत बस स्टैण्ड में सफाई अभियान शुरू किया गया. अभियान के क्रम में जिलाधिकारी ने स्वयं बस स्टैण्ड स्थिति बजरंगबली एवं बस स्टैण्ड परिसर सफाई की. वहीं उन्होंने बस स्टैण्ड के सामने जर्जर नाला व समीप जर्जर स्थिति में महीनों से खराब एम्बुलेंस का कारण पूछा वहीं उन्होंने सभी समस्या को एक माह के अंदर दूर करने की मांग की. उन्होंने मौके पर कहा कि बस स्टैण्ड के सामने खाली जमीन पर पीपी मोड के तहत दूकान बनाने के लिए प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. उन्होने कहा कि शहर को साफ रखना सबकी जिम्मेदारी है. यह केवल प्रशासन के बल पर संभव नहीं है. शाम में जिला मुख्यालय के रेड क्रॉस भवन परिसर में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया. हालाँकि इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में पटना उच्च न्यायालय के माननीय जस्टिस श्री के. के. मंडल को आना था, पर बताया गया कि अचानक अस्वस्थ हो जाने के कारण वे नहीं आ सके. वहीँ कार्यक्रम के अन्त में बीएन मंडल स्टेडियम पहले तो  स्थानीय कलाकारों ने गीत, संगीत, नृत्य कि एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति मौजूद दर्शक को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहा पटना से ऑर्केस्ट्रा ग्रुप उन्होंने जैसे ही अपना कार्यक्रम शुरू किया वहा मौजूद सभी दर्शको ने तालियाँ कि गूंज से कलाकारों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम देर रात तक चली अभी अधिकारियो ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाया. मौके पर जिलाधिकारी मो० सोहैल,  पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, अपर समाहर्ता अबरार अहमद कमर, उप-समाहर्ता मिथिलेश कुमार, थानाध्यक्ष मनीष कुमार,वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, शौकत अली, समेत जिले के कई वरीय पदाधिकारी और आम लोग कार्यक्रम का आनन्द लेते रहे. मंच संचालन स्काउट गाइड के जयकृष्ण यादव ने किया.
(रिपोर्ट: मधेपुरा:- एस साना)

Post Bottom Ad

Pages