मैथ ओलंपियाड में अंकित ने लहराया परचम - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

23 फ़रवरी 2021

मैथ ओलंपियाड में अंकित ने लहराया परचम

बेगूसराय: बेगूसराय प्रखंड अंतर्गत बिनोदपुर पंचायत के छात्र अंकित कुमार अखिल भारतीय गणित ओलंपियाड में प्रथम स्थान कर पूरे जिले का नाम रौशन किया. निजी विद्यालय में अध्ययनरत अंकित कुमार कक्षा तीन के नियमित छात्र हैं. ज्ञात हों कि यह परीक्षा अखिल भारतीय गणित ओलंपियाड कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा आयोजित की गयी थी. 

छात्र अंकित के पिता संजय पासवान मजदूरी करते हैं और माता सविता देवी गृहणी हैं. माता-पिता अपने पुत्र की सफलता से काफ़ी खुश हैं. अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु सौरव सर को दिया. गाँव के ज्ञानोदय केंद्र के प्रांगण में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सत्र 2019-20 के अखिल छात्र अंकित कुमार को सम्मानित करते हुए सीएससी अर्थात कॉमन सर्विस सेंटर की ओर से डीएम राधेश्याम तथा अभिषेक सुमन के द्वारा अंकितएक लैपटॉप तथा प्रमाण पत्र " प्रदान किया. 

इनके अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सोनाली कुमारी, टूसी कुमारी, प्रेम राज, आराध्या कुमारी, सत्यम कुमार तथा रौशन कुमार को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. ये सभी छात्र बिनोदपुर के कोचिंग संचालक सौरव कुमार के सान्निध्य में पढ़ाई कर सफलता प्राप्त की है. मंच संचालन बिनोदपुर ग्राम के भूतपूर्व मुखिया मोती कुंवर ने किया. 

मौके पर पूर्व मुखिया मोती कुमार, सिंघौल सीएससी के राहुल कुमार,आलोक कुमार शिक्षकगण तथा अन्य ग्रामीण मौजूद थे. विदित हों यह ओलंपियाड अप्रैल 2020 में आयोजित की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य था लॉकडाउन में बच्चों को बेहतर शिक्षा की ओर प्रोस्ताहित करना था. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages