शोक सभा में उनकी आत्मा की शां‍ति के लिए दो मिनट मौन धारण किया गया - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

18 फ़रवरी 2021

शोक सभा में उनकी आत्मा की शां‍ति के लिए दो मिनट मौन धारण किया गया

मुरलीगंज: मुरलीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा श्री गौतम शारदा पुस्तकालय में भूत पूर्व शिक्षक स्व भगवान भगत को शोक सभा आयोजित श्रद्धांजलि दी गई. भगवान भगत शिक्षा जगत के एक बहुत बारे विद्वान और साहित्य कला से जुड़े हुए व्यक्ति थे. उन्होंने 1952 में मध्य विद्यालय में शिक्षक के रूप में अपना योगदान दिया. 

उसके बाद फिर उन्होंने यहां से बीएल उच्च विद्यालय तक का सफर तय किया और 1986 में बीएल उच्च विद्यालय से रिटायर हुए. वे माध्यमिक शिक्षक संघ के अंकेक्षण भी थे. वे मुरलीगंज वाणिज्य संघ के अध्यक्ष भी रह चुके है. सेवा निवृत होने के बाद उन्होंने समाज हित के लिए बहुत सारे कार्य किये.

श्रद्धांजलि सभा मे चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ब्रह्माननद जायसवाल, उपाध्यक्ष, दिनेश मिश्र, सचिव बिनोद बाफना, संयुक्त सचिव सूरज पंसारी ,भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज भगत ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और श्रद्धांजलि दी.

मौके पर शोक सभा मे राजीव जायसवाल, अरुण भगत, बीरेंद्र भगत, विजय भगत, सुधीर सुमन, मनीष कसेरा, संजीव साहा, बबलू शर्मा, प्रो कैलाश भगत, रवि भगत, सुनील अग्रवाल, अनिल भूत, एवं अन्य व्यवसायिक और सामाजिक लोग थे. 


पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages