चहुँओर उड़े रंग और गुलाल, डीजे पर थिरकते नजर आए युवावर्ग - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

30 मार्च 2021

चहुँओर उड़े रंग और गुलाल, डीजे पर थिरकते नजर आए युवावर्ग

मधेपुरा: रंगों का त्योहार होली सोमवार को हर तरफ शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ. हालांकि शहर में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. लेकिन शहर से गांव तक लोगों ने इस त्योहार को पारंपरिक तरीके से मनाया. कोरोना संक्रमण दौर के कारण इस त्योहार का रंग थोड़ा फीका जरूर रहा. 

बावजूद लोगों ने इसे अपने अपने तरीके से मनाया और सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया. इस दौरान हुड़दंगियों पर भी पुलिस की पैनी नजर देखी गई. जिले के सभी वरीय अधिकारी गश्त लगाते दिखे. प्रशासनिक स्तर पर कोरोना गाइडलाइनों का भी लोगों से पालन कराया गया. 

शारीरिक दूरी और मास्क के साथ शहर के अलग अलग चौक चौराहें पर रविवार की देर रात होलिका दहन कार्यक्रम पारंपरिक तरीके के साथ मनाया गया. वहीं गांव में जहां ढ़ोल मंजीरे के साथ जोगिरा सा रा रा रा के स्वर सुनाई देती रही वहीं शहर के युवा डीजे पर नवोदित गायक सुनीत साना के जोगीरा 2.O पर थिरकते नजर आए. पुआ पकवान के साथ लोगों ने इस त्योहार का आंनद लिया और एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर गले मिले.


पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages