बीएसटीएफ के पदाधिकारियों की घोषणा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

4 अप्रैल 2021

बीएसटीएफ के पदाधिकारियों की घोषणा

मधेपुरा: नव गठित बीपीएससी सेलेक्ट टीचर्स फोरम (बीएसटीएफ) ने वर्ष 2021-2022 के लिए अपने पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी है. इसमें रमेश झा महिला महाविद्यालय, सहरसा में मैथिली विभाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डाॅ. अभय कुमार को अध्यक्ष और डाॅ. सुधांशु शेखर, दर्शनशास्त्र विभाग, टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा को महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है. 

साथ ही पाँच उपाध्यक्ष, एक कोषाध्यक्ष, एक सह कोषाध्यक्ष एवं तीन प्रवक्ताओं के नामों की भी घोषणा की गई है. डाॅ. अरूण कुमार सिंह, मैथिली विभाग, बीएसएस काॅलेज, सुपौल, डाॅ. ननटून पासवान, मैथिली विभाग, एमएचएम काॅलेज, सहरसा, डाॅ. पंकज कुमार, दर्शनशास्त्र विभाग, एचपीएस काॅलेज, निर्मली-सुपौल, डाॅ. शंकर कुमार मिश्र, स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग, बीएनएमयू- मधेपुरा एवं डाॅ. संजीव कुमार झा, रसायनशास्त्र विभाग, एमएलटी काॅलेज, सहरसा को उपाध्यक्ष बनाया गया है.  
इतिहास विभाग, एमएलटी काॅलेज, सहरसा के डॉ. विवेक कुमार को कोषाध्यक्ष और गणित विभाग, टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा के ले. गुड्डू कुमार को सह कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. डॉ. तौकीर हाशमी, इतिहास विभाग, एचपीएस काॅलेज, निर्मली-सुपौल, डॉ. कमलेश कुमार, जंतु विज्ञान विभाग, बीएनएमभी कॉलेज, मधेपुरा एवं सरवर मेंहदी, उर्दू विभाग, एच. एस. काॅलेज, उदाकिसुनगंज-मधेपुरा प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभाएंगे. 

सचिव एवं संयुक्त सचिव के नामों की घोषणा बाद में की जाएगी. अध्यक्ष एवं महासचिव ने बताया कि फोरम नव नियुक्ति असिस्टेंट प्रोफ़ेसरों की ससमय सेवासंपुष्टि, पीएच. डी. करने का अवसर, पीएच. डी. कराने का अवसर दिलाने हेतु प्रयास करेगा. साथ ही भविष्य निधि यथा एनपीएस, ओपीएस लागू करने, प्रोन्नति की आगामी प्रक्रिया में स्थान दिलाने एवं अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राध्यापकों की तरह पीएच. डी. वेतन वृद्धि का लाभ दिलाने हेतु संघर्ष किया जाएगा.  
इसके अलावा एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी एवं एनसीसी ऑफिसर को प्रतिमाह पैकेट भत्ता का भुगतान और सुगमतापूर्वक मातृत्व अवकाश, शैक्षणिक अवकाश एवं अन्य अवकाशों का लाभ दिलाने का प्रयास करेगा. इसके अलावा सेमिनार, कान्फ्रेंस, वर्कशाप आदि में भाग लेने के लिए महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय द्वारा समुचित प्रोत्साहन राशि दिलाने और महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में आवास की सुविधा दिलाने का प्रयास किया जाएगा. पदाधिकारी द्वय ने स्पष्ट किया कि फोरम पूर्व से कार्यरत शिक्षक संघों के अंतर्गत कार्य करेगा और संघ को रचनात्मक सहयोग देगा. 

इसका मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय के शैक्षणिक उन्नयन में सहयोग करना और नव नियुक्ति शिक्षकों की समस्याओं का समाधान है. फोरम नियमित रूप से ऑनलाइन क्लास, वेबिनार, सेमिनार, व्याख्यान एवं परिचर्चा का आयोजन करेगा. संवाद, सृजन एवं समन्वय इसके तीन सूत्र होंगेे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages