जयंती पर संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर को किया याद - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

15 अप्रैल 2021

जयंती पर संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर को किया याद

मधेपुरा: भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला कार्यालय में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का 130 वीं जयंती समारोह जिलाध्यक्ष स्वदेश यादव की अध्यक्षता में मनाई गई. सर्वप्रथम उपस्थित जिलाध्यक्ष सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत के पहले कानून मंत्री भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. 

जयंती समारोह सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष स्वदेश यादव ने कहा कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के जयंती पर उन्हें सादर पूर्वक नमन करता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता के रूप में बाबा साहब का जो योगदान है यह देश हमेशा ही उनका ऋणी रहेगा. आधुनिक भारत की नींव तैयार करने में बाबा साहेब की जो भूमिका रही है उनको कभी भुलाया नहीं जा सकता है.  
आज उन्हीं के प्रेरणा से हम नए भारत का निर्माण कर रहे हैं. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता आदरणीय रविंद्र चरण यादव ने कहा कि समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए बाबा साहब ने जो कार्य किया है उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा. 

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व भाजपा विधानसभा प्रत्याशी मधेपुरा विजय कुमार विमल ने कहा कि महान स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी संविधान शिल्पी सामाजिक न्याय के प्रणेता और अद्वितीय विधिवेदांता भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जो पोषित सामाजिक न्याय एवं समतामूलक समाज के लिए जो दीप जलाए हैं वह दीप सदैव प्रज्वलित होता रहेगा.  
सभा को पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार अकेला, भाजपा नेता गुलजार कुमार बंटी, जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, भाजपा आई. टी. सेल एवं शोशल मीडिया विभाग के जिला संयोजक अभिषेक कुमार साह, क्रीड़ा प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजीव यादव, अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिला संयोजक ओम प्रकाश, कोषाध्यक्ष मिथिलेश ऋषिदेव ने भी संबोधित किया. 

जयंती समारोह में अल्पसंख्यक मोर्चा जिला दिलशाद आलम, मधेपुरा ग्रामीण पूर्वी मंडल अध्यक्ष अनमोल मंडल, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार दीपक, श्याम किशोर यादव, व्यवसाय प्रकोष्ठ के विजय कुमार भगत, सुधांशु रंजन, संजीव कुमार, पैक्स अध्यक्ष रमाकांत यादव आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. मंच संचालन अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष विनोद सरदार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन महादलित प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरुण ऋषिदेव ने किया. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages