डॉ. भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयंती मनी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

15 अप्रैल 2021

डॉ. भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयंती मनी

मुरलीगंज: भारत रत्न संविधान निर्माता ज्ञान के प्रतिक बाबा साहब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की 130 वीं जयंती बुधवार को कला भवन में समारोह पूर्वक मनाया गया. जयंती समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. थाना चौक स्थित बाबा साहब डाॅ भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा स्थल को सजाया गया था.

कोरोना काल के कारण जयंती समारोह कार्यक्रम की रूपरेखा छोटा रहा. वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश मध्य प्रांत में हुआ था. बहुजन समाज के लिए उनका कहना था कि एक रोटी कम खाओ लेकिन अपने बच्चों को शिक्षित बनाओ. इस दौरान दर्जनों वक्ताओं ने अपने अभिव्यक्ति से बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाले. 

जयंती समारोह की अध्यक्षता रामकृष्ण मंडल ने किया. संचालन शिक्षक डॉ सुधीर राम ने किया. मौके पर राजद प्रदेश महासचिव देवकिशोर यादव, नपं पार्षद सह युवा राजद प्रदेश महासचिव डॉ मनोज यादव, सेनि शिक्षक महेश्वरी राम, रामकृष्ण मंडल, संजय झा, उमाशंकर, अजय कुमार, रंधीर यादव, राकेश राम भास्कर यादव, मनोज राम, सुभाषचंद्र राम, गुड्डू भगत, बैद्यनाथ राम, पवन राम, फिरोज मंसूरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. 


पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages