थैलेसिमिया से पीड़ित गोलू आलम कि मिशन ने ली सुधी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

27 अप्रैल 2021

थैलेसिमिया से पीड़ित गोलू आलम कि मिशन ने ली सुधी

मधेपुरा: वैश्वीक माहामारी कोरोना में खून की कमी से जूझ रहे थैलेसीमिया के मरीज गोलू आलम को रक्त देकर श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के युवा रक्तवीर गम्हरिया निवासी दीपक सोनी ने सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचकर O पोजेटिव एक यूनिट रक्तदान कर एक बार फिर गंगा जमुनी तहजीब हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की. 

ब्लड बैंक प्रभारी राजकुमार पूरी ने कहा कि श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के रक्तवीर लगातार कोसी के लिए वरदान साबित हो रहा है. ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने पर गंभीर मरीजों के लिए जब भी श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन परिवार से रक्त के लिए अपील किया जाता है, तो मिशन परिवार गंभीरता से लेते हुए रक्त उपलब्ध करा रहा है. 

रक्तदान ब्लड बैंक प्रभारी राजकुमार पूरी के अपील पर मिशन के रक्त प्रबंधक सागर यादव के निगरानी में हुआ. मिशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने कहा कि मिशन वैश्वीक माहामारी कोरोना काल में भी जरुरमंदो को रक्त की कमी नहीं होने दिया जाएगा. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages