विश्वविद्यालयों को मिला बीस महाविद्यालय का अनुदान - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

28 मई 2021

विश्वविद्यालयों को मिला बीस महाविद्यालय का अनुदान

मधेपुरा: बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि बिहार सरकार से बीस महाविद्यालय का अनुदान प्राप्त हुआ है. जिन महाविद्यालयों का उपयोगिता प्रमाण पत्र मिल गया है, उन सभी महाविद्यालयों को राशि भेज दी गई है. शेष महाविद्यालयों को भी उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक कागजात उपलब्ध होते ही राशि भेज दी जाएगी. 

उन्होंने बताया कि एएलवाई काॅलेज, त्रिवेणीगंज (सुपौल) सहित आठ महाविद्यालयों को लगभग दो सप्ताह पूर्व ही अनुदान भेजा जा चुका है. सात महाविद्यालयों को शुक्रवार को अनुदान भेजा जाएगा. शेष महाविद्यालयों ने कई बार सूचना देने के बावजूद अब तक उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक अभिलेख जमा नहीं कराया है. 


इनमें से चार महाविद्यालयों का टीएएन नंबर प्राप्त नहीं हुआ है. कुलसचिव ने सभी महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया है कि वे अविलंब नियमानुसार शिक्षकों के बीच अनुदान राशि वितरित करें और विश्वविद्यालय को उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कराएँ.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages