एक समान विकास शुल्क के निर्धारण हेतु समिति का गठन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

20 जून 2021

एक समान विकास शुल्क के निर्धारण हेतु समिति का गठन

मधेपुरा: बीएनएमयू, मधेपुरा में एक समान विकास शुल्क के निर्धारण पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. इस संबंध में विद्वत परिषद् की बैठक 23.12. 2020 की का. सं. 19 में लिए गए निर्णय के आलोक में विभिन्न पहलुओं का गहन अध्ययन कर समुचित सुझाव देने हेतु एक समिति का गठन किया गया है. जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि समिति में प्रति कुलपति डाॅ. आभा सिंह अध्यक्ष और वित्त पदाधिकारी रामबाबू महतो सदस्य-सचिव बनाए गए हैं. 

वित्तीय परामर्शी नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, डीएसडब्लू डाॅ. अशोक कुमार यादव, निदेशक (अकादमिक) डाॅ. एम. आई. रहमान, निदेशक (आईक्यूएसी) डाॅ. मोहित कुमार घोष, सीसीडीसी डाॅ. इम्तियाज अंजूम, विकास पदाधिकारी डाॅ. गजेंद्र कुमार एवं कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद इसके सदस्य बनाए गए हैं. समिति में चार अंगीभूत महाविद्यालयों और तीन सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भी स्थान दिया गया है.  

इनमें अंगीभूत महाविद्यालयों से डाॅ. के. पी. यादव (टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा), डाॅ. राजीव सिन्हा (पी. एस. काॅलेज, मधेपुरा), डाॅ. संजीव कुमार (बी. एस. एस. काॅलेज, सुपौल) एवं डाॅ. सूर्यमणि कुमार (आर. जे. एम. काॅलेज, सहरसा) को समिति में स्थान दिया गया है. संबद्ध महाविद्यालयों से डाॅ. अशोक कुमार यादव (मधेपुरा काॅलेज, मधेपुरा), डाॅ. माधवेन्द्र झा (यूभीके काॅलेज, कड़ामा-मधेपुरा) एवं डाॅ. जयदेव प्रसाद यादव (ए. एल. वाई. काॅलेज, त्रिवेणीगंज-सुपौल) को समिति में शामिल किया गया है. 


डाॅ. शेखर ने बताया कि समिति से निदेशानुसार संबंधित मामलों के सभी पहलुओं का गहन अध्ययन कर अपनी अनुशंसा सहित प्रतिवेदन अकादमिक शाखा कार्यालय में अग्रेतर कार्यार्थ जमा कराने का अनुरोध किया गया है. इस प्रतिवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages