किसान की बेटी ने दरोगा परीक्षा में पाई सफलता - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

20 जून 2021

किसान की बेटी ने दरोगा परीक्षा में पाई सफलता

मुरलीगंज: बीपीएससी परीक्षा के बाद अब दरोगा के परीक्षा में छोटे कस्बे व ग्रामीण इलाकों के बच्चों ने अपने सफलता का परचम फहराया है. मिली जानकारी के अनुसार मुरलीगंज प्रखंड के बेलो पंचायत  एक अभ्यर्थी का दारोगा पद के लिए चयन हुआ है. दारोगा पद पर चयनित अभ्यर्थियों के गांव में खुसी का माहौल व्याप्त है. ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की सीमित संसाधन में सेल्फ स्टडी ने इनकी सफलता में चार चांद लगा दिया.

मुरलीगंज प्रखंड के बेलो गांव के सच्चिदानंद यादव एवं हीरा देवी की बड़ी पुत्री अंकिता कुमारी का चयन दरोगा के लिए हुआ है. पिता जी किसान एवं मां गृहणी है. भाई व्यवसायी है. पिता जी बताते हैं कि दो- तीन साल कोटा में हर पढ़ाई की. फिर शादी होने जाने के बाद घर के कामों से निवृत्त होने के बाद खुद कड़ी मेहनत कर आज यह सफ़लता पाई है. उनका कहना है कि बेटी कमजोर नहीं होती.  
उसे अगर अभिभावक का सहयोग और शिक्षक का सही मार्गदर्शन मिले तो वह अपना लक्ष्य आसानी से पूरा कर सकती हैं. उनकी इस सफलता पर पिता माता और भाई को गर्व है. अंकिता अब उन बेटियों के लिए भी आदर्श बन गई हैं जो पुलिस पदाधिकारी बनकर समाज सेवा करना चाहती हैं.


पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages