महाविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह आयोजित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

24 सितंबर 2021

महाविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह आयोजित

मुरलीगंज: प्रखंड अंतर्गत बेलो चामगढ़ में मंगलवार को विजय में मोरिया संगीत महाविद्यालय का स्थापना दिवस महाविद्यालय प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया. स्थापना दिवस के अवसर पर पंडित विष्णु दिगंबर पलुस्कर संगीत समारोह का भी आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानध्यापक भोला प्रसाद यादव, संगीत गुरु पंडित शैलेंद्र नारायण सिंह एवं विद्यालय के संस्थापक पंडित रामस्वरूप प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. 
उद्घाटन के बाद शैलेंद्र नारायण सिंह ने अपने संबोधन ने कहा कि विद्यालय के कार्य को काफी सराहा जा रहा है. इस सुदूर ग्रामीण इलाके में संगीत महाविद्यालय की स्थापना कर लोगों तक संगीत की शिक्षा पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत में विकसित संगीत का प्रारंभ वैदिक काल से भी पूर्व का है. हिंदू परंपरा में ऐसा माना जाता है कि ब्राह्मण नारद मुनि संगीत वरदान में दिया था. लेकिन अभी के माहौल में लोग भारतीय शास्त्रीय संगीत को भूलते जा रहे हैं और विदेशी संगीत को बढ़ावा दे रहे हैं. 
इस विद्यालय की स्थापना इसलिए सुदूर देहात में किया गया कि हमारे भारतीय संगीत जीवित रहे. पीएस कॉलेज मधेपुरा से संस्कृत प्रोसेसर बलराम यादव ने भी संगीत पर अपना संबोधन दिया. दूसरे सत्र में माल्यार्पण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें प्रोफेसर रमेश कुमार, बाल्मीकि यादव, रोशन कुमार, गांधी शर्मा, शैलेंद्र कुमार, राखी कुमारी आदि ने गजल एवं भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया. वहीं तबले पर संगत प्रोफसर सनोज कुमार, ओमानंद, जय कृष्ण कुमार एवं पैड पर पुमंग के साथ दिया. 
कार्यक्रम का समापन संगीत गुरु पंडित शैलेन्द्र नारायण सिंह ने ध्रुपद गाकर किया. मौके पर बैजनाथ यादव, हरि प्रसाद, मदन मोहन झा, डब्ल्यू यादव, ओम आनंद, शिवनारायण यादव, आनंद अभिनव, प्रवीण कुमार, अरविंद कुमार, जय किशोर यादव, पवन, समद आलम, संजीव कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
(रिपोर्ट:- मोहन कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages