13 सूत्री मांगों को लेकर स्टेशन परिसर में दिया धरना - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

4 अक्तूबर 2021

13 सूत्री मांगों को लेकर स्टेशन परिसर में दिया धरना

मुरलीगंज: सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर स्थित मुरलीगंज स्टेशन परिसर में यात्री सुविधाओं के मद्देनजर अपनी मांगो को लेकर हेल्पलाइन के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना दिया गया. वहीं गैर राजनीतिक स्वयंसेवी संस्था हेल्पलाइन के पदाधिकारियों ने रेल से संबंधित मांगो को लेकर स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. अपने 13 सूत्री मांगों में लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण, सहरसा-पूर्णिया-कटिहार तक यात्री ट्रेन बढ़ाने की मांग भी शामिल है. 
मांगो में सहरसा से कटिहार और पूर्णिया के बीच कम से कम 6 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित करने, समस्तीपुर डिवीजन द्वारा पूर्णिया कोर्ट में वाशिंग पिट और स्टेबलिंग लाइन जो 32 करोड़ 35 लाख की लागत से बनना है, 2018 से ही पेंडिंग है उसे रेलवे बोर्ड द्वारा तुरंत अनुमोदित कर कार्य जल्दी शुरू किया करने. पूर्णिया कोर्ट, बनमनखी, मुरलीगंज के प्लेटफार्म ऊँचीकरन करने, पूर्णिया कोर्ट स्टेशन को टर्मिनल बनाने, क्रू लॉबी की व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जाय, जिससे यहां से ट्रेन चलाने में आसानी हो. 14617/18 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का पूर्णिया कोर्ट तक विस्तार किया जाए.  
पूर्व डीआरएम आरके जैन द्वारा घोषित पूर्णिया-पटना रात्रिकालीन ट्रेन जल्द चलाया जाए। 23225/26 राजेंद्र नगर-सहरसा लिंक इंटरसिटी का रखरखाव राजेंद्र नगर में होता है इसे स्वतंत्र रूप से पूर्णिया कोर्ट से चलाया जाए. गुवाहाटी लखनऊ और हरिहरनाथ एक्सप्रेस जो छोटी लाइन के समय चलती थी उसे पुनः उसके मूल रुट से शुरू किया जाए. सहरसा-सियालदह हाटे बजारे एक्सप्रेस को सुपौल तक विस्तार कर पूर्णिया होकर सप्ताह में 4 दिन चलाई जाए. सहरसा में लोको रिवर्सल की समस्या दूर करने के लिए सहरसा में कारू खीरहर हाल्ट तक 2 किलोमीटर रेलवे लाइन जो कि रेलवे की भूमि में बिछाई जानी है जल्द कार्य प्रारंभ किया जाए.  
अमृतसर-सहरसा गरीब रथ को पूर्णिया कोर्ट तक विस्तार किया जाए. चंपारण हमसफर डेढ़ साल से बंद है इसे पुनः शुरू किया जाए व पूर्णिया से सहरसा होकर दिल्ली तक के लिए एक दैनिक सुपरफास्ट ट्रेन दी जाए. हाटे बजारे और जानकी एक्सप्रेस का ठहराव पूर्णिया कोर्ट और जानकीनगर में देने की मांग शामिल है. मौके पर विकास आनंद, नपं पार्षद बाबा दिनेश मिश्र, राजेश भूत, सुरज पंसारी, टिंकू चौधरी, श्रवण तौसनिवाल, संजय सुमन, पवन साह, अभिलाश चौधरी, मनोज भगत, रामकृष्ण मंडल, दीपक चौधरी, संत कुमार, बच्चन कुमार, गोविंद भगत, अमित कुमार, राजेश पासवान, बजरंग भगत, विजय कुमार, अंकित कुमार, रूपेश कुमार, सुरेन्द्र मंडल, निलेश कुमार, अफरोज अहमद सहित दर्जनो लोग मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- चिराग कुमार शाह)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages