तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव हुआ सम्पन्न - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

30 दिसंबर 2021

तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव हुआ सम्पन्न

बेगूसराय: नाट्य संस्था सोशल एंड कल्चरल वेलफेयर आर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय नाट्य महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार की संध्या ज़िले की सांस्कृतिक धरोहर दिनकर कला भवन के प्रेक्षागृह में युवा रंगकर्मी इम्तियाजुल हक़ डब्लू द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक "देख तमाशा" का उत्कृष्ट नाट्य मंचन किया गया. निर्देशक द्वारा देश में व्याप्त समस्या बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पुलिस प्रशासन की हालात, किसानों की समस्या तथा बलात्कार आदि समसामयिक घटनाओं पर आधारित व वर्तमान शासन व्यवस्था पर करारा व्यंग्य करता नाटक 'देख तमाशा' को कथा कोलाज के रूप में प्रस्तुत किया गया. प्रस्तुति में शामिल कलाकार युवा अभिनेता अंकित राज, रूपेश कुमार, हरिश्चन्द्र कुमार, शुभम कुमार, आकाश कुमार, राहुल कुमार तथा युवा अभिनेत्री नेहा कुमारी, डॉली कुमारी व फागुनी सिंह के सशक्त अभिनय को दर्शकों ने ख़ूब सराहा. 

नाटक में संगीत संयोजन रंजीत राय ने किया तथा संगीत सहयोग धर्मेद्र कुमार पंडित, और नालवादक घनश्याम पासवान ने किया।प्रकाश परिकल्पना युवा कलाकार रवि वर्मा व प्रकाश व्यवस्था में सहयोग मनोज कुमार ने किया. रूप सज्जा व मुख सज्जा रंजीत कुमार सृष्टि और वस्त्र विन्यास मो. फ़ैयाजुल हक एवं मंच-सज्जा रविशंकर रंक, दीपक चौधरी तथा अमरेश कुमार ने किया. नाट्य प्रस्तुति से पूर्व संगीत प्रिय कलाकार अमन कुमार ने अपने सहयोगी कलाकार नालवादक धर्मेंद्र कुमार पंडित व घनश्याम पासवान के साथ अपने मधुर आवाज़ों से पारम्परिक लोक गीत तथा भक्ति गीत गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया.  
महोत्सव के आख़िरी दिन नाट्य मंचन की शुरुआत आगन्तुक मुख्य अतिथि पूर्व सदस्य विधान परिषद व रंगप्रिय समाजसेवी श्री भूमिपाल राय, वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल पतंग, रिवर वैली पब्लिक स्कूल के निदेशक आर.एन. सिंह, जिला परिषद क्षेत्र संख्या 24 के सदस्य कलाप्रेमी नंदलाल राय, रंग-निर्देशक अरविंद कुमार सिन्हा, मो. फ़ैयाजुल हक तथा कुमार संजय ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किये तथा आयोजन मंडल के तमाम सदस्यों के प्रति अपने महत्वपूर्ण विचार प्रकट कर अशेष शुभकामनाएं दिए. संस्था की ओर से सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. 

इस अवसर पर शिक्षाविद, नाट्यप्रेमी आर.एन. सिंह अपने रिवर वैली पब्लिक स्कूल की पूरी टीम के साथ इसी महोत्सव के प्रथम दिन मंचित नाटक 'एडम एंड ईव' की सफ़ल प्रस्तुति से अत्यधिक प्रभावित होकर महोत्सव के आख़िरी दिन सहयोग राशि के साथ संस्था सहित तमाम कलाकारों को सादरपूर्वक सम्मानित किया गया साथ ही इसी विद्यालय के कक्षा सात की नियमित छात्रा बाल अभिनेत्री फागुनी सिंह को एक विशेष सम्मान के साथ बारहवीं कक्षा तक की निःशुल्क पढ़ाई का वचन दिए. नाट्य प्रस्तुति के उपरांत महोत्सव के समापन सत्र में उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा पूरे आयोजन को सफ़ल बनाने में विशेष सहयोग करने वाले समस्त कलाकारों व सहयोगियों को संस्था द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र व अंगवस्त्र से ससम्मान सम्मानित किया गया.  
तत्पश्चात अतिथियों ने नाट्य प्रस्तुति सहित सफल आयोजन हेतु आयोजक के प्रति अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रियाएँ प्रकट किए. त्रिदिवसीय नाट्य महोत्सव में पूरे तीन दिनों तक संचालित इस सफ़ल कार्यक्रम में मंच-संचालन नाट्यशास्त्र विषय में स्नातकोत्तर सक्रिय युवा रंगकर्मी अमरेश कुमार ने किया. पूरे नाट्य महोत्सव को सफ़ल बनाने में संस्था के कलाकार अनिता महाराज, राधा कुमारी, पंकज कुमार सिन्हा, दिवाकर कुमार और स्नेहमुहूर्त ग्रुप तथा आशीर्वाद रंगमंडल सहित जिले के गणमान्य लोगों का विशेष योगदान रहा. 
(रिपोर्ट:- अमरेश अमन) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages