युवा उत्सव में दिखी कलाकारों की प्रतिभा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

29 दिसंबर 2021

युवा उत्सव में दिखी कलाकारों की प्रतिभा

मधेपुरा: कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा प्रायोजित एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित चल रहे जिला युवा उत्सव का दो दिवसीय प्रतियोगिता संपन्न हुआ. प्रतियोगिता में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर प्रतिभा को दिखाया. उत्सव के दूसरे दिन विभिन्न विधाओं में जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों ने भाग लिया. युवा उत्सव में प्रतिभागियों ने समूह गायन, समूह लोकनृत्य, एकांकी नाटक, सुगम संगीत, हरमोनियम वादन, लोकगाथा, चित्रकला, हस्तशिल्प, मूर्तिकला, फोटोग्राफी सहित अन्य विधाओं में भाग लिया. युवा उत्सव में प्रतिभागियों ने अपनी संस्कृति को लोकगीत, लोकनृत्य, वादन, एकांकी नाटक आदि के माध्यम से बखूबी प्रदर्शित कर सबों को अपनी ओर आकर्षित किया. प्रतिभागियों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बना रहा. 
शास्त्रीय नृत्य में नियति कुमारी प्रथम रही. शिवांगी तेजस्विता को द्वितीय रही. शास्त्रीय गायन में हिमांशु कुमार को प्रथम, श्रवण कुमार को द्वितीय और शिवाली को तृतीय स्थान मिला. तबला वादन में ओम आनंद को पहला स्थान मिला. कृपासागर को दूसरा और पिंटू कुमार को तीसरा स्थान मिला. फोटोग्राफी में बबलू कुमार को पहला स्थान मिला है. वासुरी वादन में एक मात्र प्रतिभागी रवि राज को पहला स्थान मिला. वक्तृता में शांतुनु यदुवंशी को प्रथम, गरिमा को द्वितीय और पल्लवी कुमारी को तृतीय स्थान मिला.एकांकी नाटक में विकास कुमार एवं साथी को प्रथम स्थान, रानी एवं साथी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. 
एकल लोकगीत में धनंजय कुमार को प्रथम स्थान, शिवाली को द्वितीय स्थान और आरती कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. हस्तशिल्प में शुभांगी प्रथम स्थान, कविता कुमारी द्वितीय स्थान और रचना कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सुगम संगीत में रोशन कुमार प्रथम, आलोक कुमार द्वितीय और धनंजय कुमार तृतीय स्थान पर रहे लोकगाथा में पंकज कुमार एवं साथी को प्रथम स्थान, शंकर कुमार एवं साथी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. मूर्तिकला में प्रथम स्थान पर संतोष कुमार रहे. दूसरे स्थान पर पंकज कुमार और तीसरे स्थान पर रणविजय कुमार रहे. समूह लोकगीत में प्रथम स्थान पर संतोष कुमार एवं साथी को मिला. 
इस टीम में सुनीत साना, सुष्मिता कुमारी, अंजली कुमारी, काजल खातून, नेहा कुमारी, दिलखुश कुमार एवं कार्तिक कुमार शामिल रहे. बता दें कि प्रथम समूह लोकगीत को शब्द देकर अमित आनंद ने सजाया है. जबकि कंपोजिंग सुनीत साना एवं संतोष कुमार ने किया है. द्वितीय स्थान पर निधि कुमारी एवं साथी एवं तृतीय स्थान पर नंदनी कुमारी एवं साथी को मिला. समूह लोकनृत्य में प्रथम स्थान पर विकास कुमार एवं साथी, द्वितीय स्थान प्रीति कुमारी एवं साथी और तृतीय स्थान शिवांगी एवं साथी को मिला. हारमोनियम वादन में आलोक कुमार को प्रथम, गौरव कुमार को द्वितीय स्थान मिला. चित्रकला में प्रशस्ति प्रथम स्थान, वंदना कुमारी द्वितीय स्थान और संतोष कुमार तृतीय स्थान पर रहे. 
सिंहेश्वर की पूजा गुप्ता की पेंटिंग्स को डीएम ने स्वीकार करते हुए उनकी सराहना की. मंच संचालन संगीत शिक्षिका शशि प्रभा जायसवाल ने किया. मौके पर डीएम श्याम बिहारी मीणा, एडीएम रविंद नाथ प्रसाद सिंह, शिव कुमार शैव, साहित्यकार भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, डॉ. शांति यादव, डॉ. अरुण कुमार वच्चन, जयकृष्ण यादव, रेखा यादव, अविनाश कुमार, विजय झा, योगेंद्र भारती, सुरेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages