एमपीएल की गई शुरुआत - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 जनवरी 2022

एमपीएल की गई शुरुआत

मधेपुरा: आईपीएल के तर्ज पर सदर प्रखंड के मिठाई पंचायत में एमपीएल (मिठाई प्रीमीयर लीग) की शुरुआत की गई. यह आयोजन द टाइम्स एकेडमी के डायरेक्टर इंजीनियर संजीत कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर इंजीनियर आशीष कुमार एवं भोलू सर के द्वारा करवा जा रहा है. इस एमपीएल कुल छह टीमों ने भाग लिया है. एमपीएल का उद्घघाटन भूतपूर्व मुखिया अजीर बिहारी एवं वर्तमान मुखिया नवीन कुमार ने किया. 

मुख्य अतिथि के रूप में समिति अशोक यादव, समाजसेवी रविंद्र यादव, भान-टेकठी के समिति बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल, वार्ड सदस्य देवकिशोर यादव, धनेश्वर यादव, लखन यादव, संतोष यादव, संतोष राजा, मिथिलेश कुमार राणा, आदि मौजूद थे. भूतपूर्व मुखिया अजीरबिहारी ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलें, खेल में अनुशासन का होना जरूरी है. क्योंकि अनुशासन ही आपको महान बनाता है.

वहीं द टाइम्स एकेडमी के डायरेक्टर संजीत कुमार ने कहा कि खेल को शिक्षा से जोड़ा जाए, खेल एक माध्यम है जहां सभी युवा खेल में एकत्र होते हैं और खेल को शिक्षा से जोड़कर शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत की जा सकती है, अगर खेल और शिक्षा दोनों मिल जाएं तो युवा को नौकरी और रोजगार मिलने में आसानी होगी. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages