वरिष्ठ पत्रकार के पिता चंद्रदेव प्रसाद भगत के निधन पर शोक की लहर - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

7 जनवरी 2022

वरिष्ठ पत्रकार के पिता चंद्रदेव प्रसाद भगत के निधन पर शोक की लहर

छातापुर: प्रखण्ड मुख्यालय बाजार निवासी वरिष्ठ पत्रकार निर्मल कुमार सुशील के बयोवृद्ध पिता चंद्रदेव प्रसाद भगत का शुक्रवार पूर्वाहन निधन हो गया. वे करीब सौ वर्ष के थे और स्वास्थ्य लाभ के कारण लंबे समय से आराम मे चल रहे थे. करीब 11 बजे अंतिम श्वांस लेने के बाद परिजनों मे शोक की लहर दौर गई. दिवंगत श्री भगत सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर शामिल होते थे. धार्मिक अनुष्ठान, पूजा पाठ, धर्म- कर्म के कार्यों में वे हमेशा जुड़े रहते थे. दिवंगत श्री भगत के  निधन की खबर फैलते ही दिवंगत श्री भगत के घर अंतिम दर्शन हेतू लोगों का तांता लगा रहा. 

शोकाकूल परिजनों के अनुसार दिवंगत के पार्थिव शरीर का दाह-संस्कार शनिवार की सुबह छातापुर के वार्ड 16 स्थित दिवंगत श्री भगत के कामत शांति नर्सिंग होम कैंपस मे किया जाएगा। लोगों की माने तो स्व. श्री भगत मुख्यालय बाजार मे सबसे बयोवृद्ध व्यक्ति थे और आजादी की लड़ाई मे भी उनका योगदान रहा है. हालांकि तब के समय शासन प्रशासन की उदासिनता के कारण उन्हे स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा नहीं मिल सका और उनका सपना अधूरा ही रह गया. मृदुभाषी और सहर्ष स्वभाव के व्यक्तित्व वाले  दिवंगत श्री भगत के निधन से मुख्यालय वासियों ने एक बुजूर्ग को खो दिया.  
वे अपने पीछे दो पुत्र व तीन पुत्रियों का भरा पुरा परिवार छोड़ गये हैं. शोकाकूल परिजन मे पुत्रद्वय पत्रकार निर्मल कुमार सुशील व पत्रकार संजय कुमार भगत, पौत्र संतोष कुमार भगत, सोनू कुमार भगत, अक्षय कुमार  समेत रवि रौशन कुमार भगत शक्ति, मुकेश कुमार गुड्डू, मंटू कुमार, टिंकू कुमार, पप्पू भगत, रिंकू भगत, अजय भगत, अनार चन्द्र भगत, राजेन्द्र भगत आदि शामिल हैं. 
(रिपोर्ट:- सोनू कुमार भगत) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages