पहला सेमीफाइनल मैच जोगबनी और मधेपुरा के बीच खेला गयाा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

25 जनवरी 2022

पहला सेमीफाइनल मैच जोगबनी और मधेपुरा के बीच खेला गयाा

मधेपुरा: आशीष सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन सामजसेवी अनिल मिश्र एवं मकसुदन ऋषिदेव ने सम्मिलित रुप से फीता काटकर किया. जानकारी देते हुए सुखासन क्रिकेट क्लब के सदस्य एवं शहीद आशीष सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के मीडिया प्रभारी जीडी बच्चन ने बताया कि आज आशीष सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच जोगबनी और रिशु 11 मधेपुरा के बीच खेला गयाा. 

जिसमें रिशु 11 मधेपुरा की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जोगबनी की टीम निर्धारित 20 ओवर में खेलते हुए 8 विकेट खोकर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में उतरी रिशु 11 की टीम ने 20ओवर मैं अपने 8 विकेट खोकर लक्ष्य को पुरा कर लिया. इस तरह रिशु11 की टीम ने इस सेमीफाइनल मैच को अपने नाम करते हुए फाइनल में अपनी जगह मुकर्रर कर ली. मैन ऑफ द मैच अंशु जोगबनी हुए. 

मैच में अम्पायर के रूप में सावन सिंह और मो. सिराज एवं थर्ड अम्पायर के रूप में अमित झा थे. वहीं स्कोरर की भूमिका में सुधाकर कोहली एवं कमेन्टेटर के रूप में सावन सिंह,मुकुन्द सिंह और प्रशांत सिंह थे एवं मैच रेफरी के रूप मै अमन सिंह प्रतीक थे. 
(रिपोर्ट:- मोहन कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages