संचारकर्मियों ने वर्चुअल मीटिंग कर मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

12 जनवरी 2022

संचारकर्मियों ने वर्चुअल मीटिंग कर मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

मुरलीगंज: प्रखंड में संचारकर्मियों ने वर्चुअल मीटिंग कर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया. जिसकी अध्यक्षता संवाददाता अर्जुन कुमार भगत ने की. इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को व्यक्तिव और स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम युवाओं को सीख लेनी चाहिए कि किस तरह युवा अपने जीवन को बेहतर और कठिन से कठिन रास्तों पर भी अपने संघर्षों से आगे बढ़ सकते हैं. वहीं पत्रकार शुभकरण कुमार ने विस्तार से व्याख्यान दिया और बताया कि 12 जनवरी को हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. राष्ट्रीय युवा दिवस भारत के उन युवाओं व नौजवानों को समर्पित एक खास दिन है, जो देश के भविष्य को बेहतर और स्वस्थ बनाने का क्षमता रखते हैं. 

भारतीय युवा दिवस को 12 जनवरी को मनाने की एक खास वजह है. इस दिन स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था. स्वामी विवेकानंद की जयंती को देश के युवाओं के नाम पर समर्पित करते हुए हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती है और आज हम सभी युवाओं के प्रेरणा स्वरूप विवेकानंद की जीवन की कार्यकलाप हमें आगे बढ़ने में मदद करती हैं. रमन कुमार ने बताया कि युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के जीवन को हम सभी को आज के युवाओं को बताकर जागरूक करने की जरूरत है ताकि युवा स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं उनके मार्गदर्शन से खुद को आगे बढ़ा सके.  
चिराग अग्रवाल ने कहा कि कोरोना की गाइडलाइन को लेकर विस्तृत रूप से युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती नहीं मनाई गई. लेकिन वर्चुअल मीटिंग के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया एवं नमन कर उन्हें याद किया गया साथ हीं उनके विचारों पर सभी पत्रकार बंधुओं ने चर्चा किया इस दौरान मुरलीगंज के संवाददाताओं में अर्जुन भगत, शुभकरण कुमार, मिथिलेश कुमार, बंटी कुमार, ब्यूरो चीफ चंचल कुमार, संतोष सौरव, रिप्पू वर्मा, चिराग अग्रवाल, संजीव कुमार समेत अन्य संवादाता वर्चुअल मीटिंग में उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- चिराग कुमार शाह)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages