ज्ञानदीप रंग-कार्यशाला का हुआ आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

26 अप्रैल 2022

ज्ञानदीप रंग-कार्यशाला का हुआ आयोजन

बखरी: प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सुग्गा, मुसहरी में ओपेरा आर्ट सोसाइटी बेगूसराय एवं विश्वमाया चैरिटेबल ट्रस्ट बखरी के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिवसीय ज्ञानदीप रंग-कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घटान दिन सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेगूसराय जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल कुमार के द्वारा किया गया. वहीं मौके पर मौजूद ओपेरा आर्ट सोसाइटी के सचिव व कार्यशाला निर्देशक हरि किशोर ठाकुर तथा विश्व माया चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉक्टर रमण कुमार झा, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक तुलस्यान, योग गुरु अजय साह, शिक्षक सुमन झा, प्रेम किशन, हरदेव, मन्नू कुमार, मणि शंकर पंडित व विद्यालय प्रधान अर्चना कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया किया.

इस अवसर पर रंग-कार्यशाला प्रशिक्षक के रूप में चित्रकार सिकंदर कुमार शर्मा, युवा रंगकर्मी अमरेश कुमार एवं रंजन कुमार और राजन कुमार मौजूद थे. इस कार्यशाला का उद्देश्य समाज के सबसे निचले व दबे कुचले वर्ग के बच्चों इकट्ठा कर उसके अंदर दबी प्रतिभाओं का विकास करना है. इस मुहिम को लगातार एक सकारात्मक दिशा देने का काम मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल से उत्तीर्ण छात्र हरिकिशोर ठाकुर कर रहे हैं. ज्ञात हों कि कार्यशाला के अंतिम दिन समापन अवसर पर बच्चों के कला प्रदर्शनी के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता पर आधारित ओपेरा आर्ट बेगुसराय द्वारा लोक रंग-संगीत तथा एक नवीनतम नाट्य प्रस्तुति का प्रदर्शन भी किया जाएगा. 
(रिपोर्ट:- अमरेश अमन) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages