जिला स्थापना दिवस पर संस्कृतिक कार्यक्रम हुआ आयोजन, कुर्सियां पड़ी रही खाली - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

11 मई 2022

जिला स्थापना दिवस पर संस्कृतिक कार्यक्रम हुआ आयोजन, कुर्सियां पड़ी रही खाली

मधेपुरा: जिला प्रशासन द्वारा आयोजित 41वें स्थापना दिवस के मौके पर बीएन मंडल स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या में ख्याति प्राप्त एवं स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति हुई. इससे पहले जिला अधिकारी श्याम बिहारी मीणा, डीडीसी नितिन कुमार सिंह, एसडीओ नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. हालांकि जिला स्थापना दिवस पर आयोजित संस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन का समय आमंत्रण पत्र के अनुसार 6:30 में शुरू होना था, लेकिन 8:40 में किया गया. जो रात 11: 08 तक चली. इस दौरान मंच संचालक जिले वासियों से धैर्य बनाकर बैठने की अपील करते रहे. ताकि दर्शक दीर्घा बैठे संस्कृत प्रेमी उठकर ना चले जाए. और अंत में कलाकार को खाली कुर्सियों को ही अपनी प्रस्तुति दिखानी पड़ेगी. 
इस दौरान कई संस्कृति प्रेमी कार्यक्रम विलंब होने के कारण अपने अपने घर भी चले गए और कुर्सियां खाली होती रहेगी. इस सब के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया गया. जिसमें सर्वप्रथम जिसके बाद पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से आये छाऊ के कलाकारों ने छाऊ नृत्य के माध्यम से गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की. जिसके बाद मधेपुरा इप्टा ने जिला गौरव गीत पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी. नवाचार रंगमंडल के कलाकारों ने झांकी प्रस्तुत की. सृजन दर्पण के बच्चों के द्वारा कोसी की परंपरा सामा चकेवा पर नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं पश्चिम बंगाल से आए कलाकारों ने छाऊ नृत्य कि प्रस्तुति देकर अपने लोग सांस्कृतिक से लोगों को अवगत करवाया. प्रो. चंद्र किरण रीना ने लोक गीत की प्रस्तुति देकर अमिट छाप छोड़ी. आलोक कुमार ने भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. शिवाली ने अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया. डॉक्टर योगेंद्र भारती योगरंग शास्त्रीय गायन प्रस्तुत भारतीय सांस्कृतिक से लोगों को रूबरू करवाया. 
उसके बाद सुबह प्रभात फेरी में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आए स्कूल को सम्मानित किया गया. वहीं पटना में बिहार दिवस पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में टॉपर रहे राहुल कुमार एवं काजल कुमारी को भी सम्मानित किया गया. साहसी कार्यों के लिए माधव कुमार एवं विवि खेलो इंडिया के तकनीकी पदाधिकारी के रूप में चयनित कबड्‌डी संघ जिला सचिव अरुण कुमार आदि को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों एवं मंच संचालन को जिला प्रशासन की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. जबकि कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों तक ऑक्सीजन सिलेंडर सहित आदि चीज पहुंचाने वाले ऑक्सीजन गर्ल एवं कोरोना योद्धा को स्थापना दिवस पर भी नजरअंदाज कर दिया गया. 
मंच संचालन स्काउट गाइड आयुक्त जय कृष्ण यादव एवं संगीत शिक्षिका शशि प्रभा जयसवाल ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर एनडीसी राजीव रंजन, ओएसडी चंदन कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनोहर कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर निखिल कुमार, डीईओ बीरेंद्र नारायण, बीईओ शशिकांत अलबेला, सिंहेश्वर प्रमुख इस्तियाक आलम, डॉ.भपेंद्र नारायण मधेपुरी, पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, नाजिर अनिल कुमार अनल सहित कई सांस्कृति प्रेमी मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- मोहन कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages