नहीं रहें राष्ट्रपति से पुरस्कृत तबला वादक प्रो. योगेंद्र - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

11 मई 2022

नहीं रहें राष्ट्रपति से पुरस्कृत तबला वादक प्रो. योगेंद्र

मधेपुरा: राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित लब्ध प्रतिष्ठित तबला वादक एवं टीपी कॉलेज मधेपुरा में अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक पद से सेवानिवृत्त सौर बाजार प्रखंड के रामपुर गांव निवासी प्रो. योगेंद्र नारायण यादव का निधन हो गया है. योगेंद्र नारायण यादव का जन्म वर्ष 1942 में जिले के सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के रामपुर गांव में एक संगीत प्रेमी के घर में हुआ था. उनके पिता कनिकलाल यादव एक प्रसिद्ध मृदंग वादक थे. स्व. योगेंद्र नारायण यादव पहली बार मात्र 16 वर्ष की अवस्था में वर्ष 1958 में दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय युवा समारोह में सम्मानित हुए थे. 

वर्ष 1961 में आकाशवाणी संगीत प्रतियोगिता में कुशल तबला वादन के लिए राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत हुए. आकाशवाणी के प्रथम श्रेणी के तबला वादक की हैसियत से उन्होंने वर्ष 1982 में आयोजित अखिल भारतीय संगीत कार्यक्रम में स्वतंत्र तबला वादन प्रस्तुत किया. वे ना केवल मंझे हुए संगीतकार थे बल्कि सोलो वादन में भी उनका एक अलग पहचान बनाया था. वे देश के चोटी के कलाकार यथा पंडित भीमसेन जोशी, अमजद अली खां, उस्ताद बहादुर खां, पंडित जसराज सरीखे चोटी के कलाकारों के साथ संगत किया था. 

इसके अलावा उन्हें कई सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन ने भी पुरस्कृत किया था जर्मनी, इटली, फ्रांस, स्विजरलैंड लेंड सहित कई यूरोपियन देश में उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर कोसी सहित पूरे राज्य का नाम रोशन किया था. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages