बीएनएमयू स्नातकोत्तर के जल्द सभी लंबित परीक्षाएं का परिणाम जारी करें: अरमान अली - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 मई 2022

बीएनएमयू स्नातकोत्तर के जल्द सभी लंबित परीक्षाएं का परिणाम जारी करें: अरमान अली

मधेपुरा: छात्रहितों के विभिन्न मुद्दों को लेकर बीएनएमयू कुलपति से मिलकर विश्वविद्यालय अध्यक्ष आइसा अरमान अली के नेतृत्व में गहन वार्ता हुई एवं 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. जिसमें स्नातकोत्तर (सत्र- 2018-20) तृतीय सेमेस्टर, स्नातकोत्तर (सत्र- 2019-21) द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम अभिलंब घोषित किया जाए. बी.एड (सत्र- 2020-22) द्वितीय वर्ष का परीक्षा तिथि अभिलंब घोषित किया जाए. बी.एड (सत्र- 2021-23) प्रथम वर्ष का परीक्षा फॉर्म अभिलंब भराया जाए. 

स्नातकोत्तर (सत्र-2021-23) प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया की तिथि जल्द घोषित किया जाए. स्नातक (सत्र- 2022-23) प्रथम खंड में नामांकन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया की तिथि जल्द घोषित किया जाए. विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली ने कहा बीएनएमयू में छात्रों का भविष्य पूरी तरह से चौपट हो रहा है यहां पीजी का सत्र नियमित नहीं होने के कारण छात्र इस बार भी b.Ed एवं उच्च स्तरीय परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे. बीएनएमयू में छात्रों का बड़े पैमाने पर शोषण किया जा रहा है. 

यहां भ्रष्टाचारियों का बोलबाला चरम सीमा पर है. बीएनएमयू का ऐसा कोई मुद्दा नहीं जो सुर्खियों में ना रहे एवं दागदार ना रहे. बीएनएमयू अपने जल्द पीजी के सभी सत्र को नियमित करें अन्यथा उग्र आंदोलन होगा. मौके पर आयशा के छात्र नेता सरवन कुमार, अंकित कुमार, राजा कुमार, संदीप कुमार, मो. कुतुबुद्दीन, शशि भूषण कुमार, अभिमन्यु कुमार, पिंटू कुमार, राकेश कुमार सभी साथी मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages