एनएसडी में चयन होने के बाद किया गया सम्मानित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

19 मई 2022

एनएसडी में चयन होने के बाद किया गया सम्मानित

बेगूसराय: रंगकर्मी परिवार बेगूसराय द्वारा देश की प्रसिद्ध नाट्य संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली में जिले के सक्रिय युवा रंगकर्मी अमरेश कुमार के चयन पर शुभकामना सम्मान समारोह का भव्य आयोजन दिनकर कला भवन के प्रेक्षागृह में किया गया. इस समारोह में शामिल मुख्य अतिथि के रूप में एन.एस.डी. में चयनित अभिनेता अमरेश कुमार की माताश्री जयमाला देवी, भूतपूर्व विधान परिषद सदस्य भूमिपाल राय, वरिष्ठ रंगकर्मी दीपक सिन्हा, अनिल पतंग, जिला परिषद सदस्य नंदलाल राय, रंग निर्देशक अवधेश, वरिष्ठ चिकित्सक सह कलाप्रेमी डॉ. एस. पंडित, दंत चिकित्सक डॉ धीरज कुमार, समाजसेवी दिलीप सिन्हा, वरिष्ठ रंग-निर्देशक सह अभिनेता फैयाजउल हक, जादूगर एम. सरकार, कलाप्रेमी प्रशांत कुमार मेहता, शिक्षक अर्जुन सर, रंगकर्मी दीपक कुमार आदि ने अपने महत्वपूर्ण विचारों के साथ रंगकर्मी अमरेश के संघर्षयात्रा व उनके कार्यों की उपलब्धि पर महत्वपूर्ण विचार देकर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली में चयन होने पर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना प्रकट किए. 

मौके पर उपस्थित युवा नाट्य निर्देशक इम्तियाजुल हक़ 'डब्लू', रंगकर्मी सचिन कुमार, मोहित मोहन, ऋषिकेश कुमार, चंदन कुमार सोनू, अजय कुमार भारती, हरिकिशोर ठाकुर, प्रणय कुमार, मनोज कुमार, राधा कुमारी, डॉली कुमारी, नेहा कुमारी, दिवाकर कुमार, सिकंदर कुमार शर्मा ने भी अपार हर्ष के साथ इनके 15 वर्षों की इस कठिन परिश्रम की सफलता पर उज्ज्वल भविष्य की कामना किए. साथ ही बेगुसराय के प्रथम एनएसडी स्नातक हरीश हरिऔध, एन.एस.डी. स्नातक कुन्दन सिन्हा, युवा रंग-निर्देशक अमित रौशन ने ऑनलाइन लाइव होकर डिजिटल माध्यम से अभिनेता अमरेश कुमार के इस सफ़लता पर ढेर सारी बधाईयाँ सहित अपार शुभकामना प्रकट किए. इस अवसर पर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में चयन होने पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ के साथ अमरेश कुमार को सादरपूर्वक सम्मानित किया गया. 

साथ ही वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल पतंग, मनोज कुमार, सनोज शर्मा, रामाश्रय कुमार चिंटू, दिवाकर कुमार, राहुल सावर्ण, जड्डू कुमार राय, अजय कुमार भारती, चंदन कुमार सोनू, हरिकिशोर ठाकुर आदि ने भी अमरेश को आकर्षक उपहार सप्रेम भेंट किया. विदित हों कि रंगकर्मी अमरेश जिले की लगभग सभी नाट्य संस्थाओं तथा तमाम रंगकर्मी सहित देश के कई नाट्य निर्देशकों के साथ कार्य कर चुके हैं. ये लगभग 15 वर्षों से रंगमंच में सक्रिय रूप से कार्यरत रहे हैं. अतः कठिन परिश्रम और संघर्ष के बल पर ही इन्होंने आज यह सफलता प्राप्त की है. लगातार पिछले चार वर्षों से प्रयासरत युवा रंगकर्मी अमरेश एन.एस.डी. दिल्ली में चयनित होकर आज पूरे जिले का मान-सम्मान सहित पूरे बिहार रंगमंच का नाम रौशन किया है. 

कार्यक्रम का संचालन युवा रंग-निर्देशक इम्तियाजुल हक डब्लू ने किया. पूरे आयोजन को सफ़ल बनाने में चंदन कुमार सोनू, अजय कुमार भारती, इम्तियाजुल हक़ डब्लू, हरिकिशोर ठाकुर सहित पूरे रंगकर्मी परिवार बेगूसराय का विशेष योगदान रहा. इस मौके पर भारी संख्या में जिले युवा रंगकर्मी, साहित्यकर्मी, पत्रकार बंधु, चिकित्साकर्मी, समाजसेवी सहित उपस्थित दर्शकों ने इस भव्य समारोह की भूरी-भूरी प्रशंसा किए.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages