भूपेंद्र बाबू की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम को ले विचार मंच की बैठक - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

23 मई 2022

भूपेंद्र बाबू की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम को ले विचार मंच की बैठक

मधेपुरा: प्रखर समाजवादी भूपेंद्र बाबू जन जन के नेता थे उनका स्मरण मात्र ही आम जनों के बीच एक नई ऊर्जा का संचार करता है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 मई को उनकी पुण्यतिथि सम्मान पूर्वक मनाई जाएगी. उक्त बातें जिला मुख्यालय में रानीपट्टी मुहल्ला के गिरिवर निवास में आयोजित भूपेंद्र नारायण मंडल विचार मंच की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रतिकुलपति प्रो के के मंडल ने कही. 

विचार मंच के सचिव डॉ आलोक कुमार ने बताया कि विचार मंच के तत्वाधान में जिला मुख्यालय भूपेंद्र चौक स्थित भूपेंद्र बाबू के प्रतिमा स्थल पर सुबह साढ़े सात बजे पुष्पांजलि सह अन्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर विचार मंच के सदस्यों सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग भाग लेंगे. बैठक में पूर्व प्रधानाचार्य प्रो सच्चिदानंद यादव,पूर्व कुलसचिव प्रो शचींद्र, पूर्व प्रधानाचार्य प्रो परमानंद यादव, लोक अभियोजक इंद्रकांत चौधरी, मुखिया परमेश्वरी यादव, पीजी विभागध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, चिरामनी यादव,हर्ष वर्धन सिंह राठौर, रंगकर्मी विकास कुमार उपस्थित रहे. 

वहीं भूपेंद्र नारायण मंडल विचार मंच द्वारा बैठक के बाद श्रद्धांजलि सभा का आओजन कर सदस्यों द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त संगीतज्ञ एवम् सुशांत स्मृति युवा प्रतिभा चयन प्रतियोगिता के अध्यक्ष प्रो योगेन्द्र नारायण यादव और भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के विभिन्न पदों को सुशोभित करने वाले डॉ योगेन्द्र प्रसाद यादव को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने कहा कि मृदुभाषी व मिलनसार स्वभाव के धनी प्रो योगेन्द्र एवम् डॉ योगेन्द्र प्रसाद अपने अपने क्षेत्र के नामचीन हस्तियों में शुमार रहे. व्यवहार कुशलता का ही कारण था कि उनके जानने व चाहने वालों की बड़ी तादाद हैै. दोनों के योगदान जाने के बाद भी सदैव उनकी उपस्थित का प्रमाण देगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages