श्रद्धा के साथ हुई गुरु की पूजा, लिया आशीर्वाद - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

14 जुलाई 2022

श्रद्धा के साथ हुई गुरु की पूजा, लिया आशीर्वाद

मधेपुरा: गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर शिष्यों ने गुरुजनों को आत्मीय तरीके से याद किया. बीते दो साल कोरोना महामारी के कारण गुरु पूर्णिमा पर शिष्य अपने गुरुजनों के चरण छूकर आशीर्वाद नहीं ले पाए थे. हालांकि इस बार ऐसा नहीं है. कोरोना संक्रमण में कमी आने के कारण शहर में बुधवार सुबह से ही भक्तिमय माहौल था. मां उमा संगीत सदन के तत्वावधान में गुरु पूजन का कार्यक्रम हुआ. संगीत से जुड़े शिष्यों ने गुरु के चरणों में मत्था टेक कर खुद को भाग्यशाली माना. जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. 

जिसकी अध्यक्षता मां उमा संगीत सदन के प्राचार्य पंडित रामस्वरूप प्रसाद यादव ने की. मुख्य अतिथि के रूप में पंडित शैलेंद्र नारायण सिंह मौजूद थे. सर्वपथम संगीत गुरु पंडित रामस्वरूप प्रसाद यादव ने अपने संगीत गुरु पंडित शैलेंद्र नारायण सिंह से रक्षा सूत्र बंधवा कर एवं तिलक लगवाकर चरणों में मत्था टेका. तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत पंडित शैलेंद्र नारायण सिंह ने द्रुपद गायन से की. गांधी शर्मा, प्रियंका कुमारी, राखी कुमारी, राजीव तौमर उर्फ भोला सिंह, नारायण कुमार, रामप्रवेश कुमार, धीरेंद्र कुमार निराला, आलोक कुमार, आदर्श कुमार, रोशन कुमार सहित आदि शिष्यों ने गजल, भजन एवं गीत गाकर गुरु के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई. 

जबकि तबले पर प्रो. अरुण कुमार, मनोज कुमार, सनोज कुमार, ओम आनंद आदि ने संगत किया. इस दौरान शोलो तबला वादन निशान कुमार एवं चंचल कुमार ने प्रस्तुत किया. मंच संचालन गायक आलोक कुमार ने किया. मौके पर मदन मोहन झा, अनिल मिश्र, बाल्मीकि यादव, बृजेश कुमार, सुनीत साना, मोहन कुमार, रमेश कुमार, कल्याण कुमार, विनीत कुमार सहित कोसी क्षेत्र के सैकड़ों शिष्य मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- मोहन कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages