दीक्षांत समारोह: विभिन्न समितियों की बैठकों में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

14 जुलाई 2022

दीक्षांत समारोह: विभिन्न समितियों की बैठकों में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

मधेपुरा: आगामी तीन अगस्त को निर्धारित बीएनएमयू, मधेपुरा के चौथे दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान के आगमन को लेकर विश्वविद्यालय में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि गुरूवार को परिधान समिति की बैठक संयोजक डॉ. एम. आई. रहमान की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में बताया गया कि दीक्षांत समारोह की विद्वत शोभा यात्रा में राज्यपाल सह कुलाधिपति सहित अन्य गणमान्य अतिथि एवं प्रतिभागी विशेष दीक्षांत परिधान में शामिल होंगे. 

सभी अतिथियों एवं सभी प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय द्वारा पीला मालविया पगड़ी, लाल बॉडर वाला विश्वविद्यालय के मोनोग्राम अंकित पीला अंगवस्त्रम् उपलब्ध कराया जाएगा. छात्रों को खादी कपड़े में सफेद (उजला) कुर्ता एवं पजामा या उजली धोती एवं उजला कुर्ता स्वयं बनाना है. छात्राओं के लिए खादी सलवार (उजला) लेमन येलो कुर्ता या खादी की साड़ी लाल बॉडर के साथ, लाल ब्लॉज स्वयं बनवाना है. बैठक में सीसीडीसी डॉ. इम्तियाज अंजुम, कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर, क्रीड़ा सचिव डॉ. मो. अबुल फजल, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रियंका, यूडीसी बिमल किशोर बिमल आदि उपस्थित थे.

जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि दीक्षांत समारोह के निमित्त साफ- सफाई एवं सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और पूरे परिसर को दुल्हन की तरह सजाने की योजना है. विश्वविद्यालय अतिथिगृह सहित सभी प्रमुख भवनों के रंग-रोगन का कार्य जारी है. मुख्य द्वार पर लाइट लगाने का प्रस्ताव है. दीक्षा मंच पर मधुबनी पेंटिंग लगाने और मंच को खुशबूदार फूलों से सजाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि राज्यपाल सह कुलाधिपति के स्वागत एवं सम्मान में जगह-जगह तोरणद्वार लगाया जाएगा. समारोह में आगमन हेतु अतिथियों को ससमय आमंत्रण-पत्र भेजने का निर्णय लिया गया. 

उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह है. विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय में लगातार आवेदन प्रपत्र जमा किया जा रहा है. 18 जुलाई (सोमवार) तक आवेदन प्रपत्र स्वीकार किया जाएगा. समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ संबंधित विभाग/ महाविद्यालय से अग्रसारित कराकर निर्धारित शुल्क के साथ शुल्क काउंटर पर जमा कराया जा सकता है. एमए, एमएससी एवं एमकॉम हेतु 12 सौ, एमएलआईएस एवं एमएड हेतु 15 सौ, पीएचडी हेतु दो हजार तथा एमएस एवं एमडी हेतु चार हजार शुल्क निर्धारित किया गया है. 

उन्होंने बताया कि चतुर्थ दीक्षांत समारोह में पीएच. डी. एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थी भाग लेंगे. इस निमित्त 14 दिसंबर, 2019 से अद्यतन पीएच. डी. डिग्री और स्नातकोत्तर 2016-18 एवं 2017-19, एमडी एवं एमएस 2020 (i), एमएलआईएस 2019-20, एमएड 2017-19, 2018-20 एवं 2019-21 के विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र बन रहा है. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages