प्रदर्शन कर समाज को विभिन्न मुद्दों पर किया जागरूक - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

23 फ़रवरी 2023

प्रदर्शन कर समाज को विभिन्न मुद्दों पर किया जागरूक

बेलदौर: कचरा को इधर उधर फेकेंगे तो सामाजिक विवाद तो होगा ही साथ ही तरह तरह के कीटाणु जीवाणु भी हमारे पास हमारे साथ रहने लगेंगे. और हम लोग बीमार होने लगेंगे. उक्त बातें बेलदौर प्रखंड के इतमादि गाँव उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आयोजित कठपुतली कार्यक्रम में बताया गया. एनसीएसटीसी नुई दिल्ली एवं राइट्स कलेक्टिव द्वारा आयोजित लोककला द्वारा सामाजिक बदलाव की पहल उमंग कार्यक्रम के तहत आउटरीच गतिविधियों का आयोजन किया गया. आउटरीच गतिविधि द्वारा गुरुवार को खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के विभिन्न स्थानों जैसे इतमादि, चोढ़ली, भरना, बारुण में संस्था के प्रतिनिधियों व प्रशिक्षु ने कठपुतली कला का सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन कर समाज को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक किया. 


प्रदर्शन के दौरान वैज्ञानिक तरीके से कचड़ा प्रवंधन, शारीरिक अस्वस्थता पोषण महामारी अंधविश्वास जैसे मुद्दों को कठपुतली के माध्यम से लोगो के बीच संचार प्रेषित किया. ग्रामीण क्षेत्रों में लोककला के प्रदर्शन को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगो ने उसे काफी सहजता और सरलता से संदेश को लिया. कार्यक्रम संयोजक रवि, मनीष ने बताया कि लोक कला के माध्यम से लोगो के बीच जन संचार की ये प्रक्रिया जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा. प्रदर्शन में विज्ञान संचारक के साथ प्रशिक्षु व विवेक,नवल किशोर भगत, शिक्षिका ममता कुमारी, शिक्षक राजेश कुमार रजक निधि राज, पलक, समीक्षा, रिया काजल रुचि आदि का सहयोग रहा. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages