बिहार दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित, सदस्य की बाईक चोरी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

14 मार्च 2024

बिहार दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित, सदस्य की बाईक चोरी

मधेपुरा: दिवस पर कार्यक्रम के आयोजन को लेकर झल्लूबाबू सभागार में बुधवार को बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता एडीएम अरुण कुमार सिंह ने की. बैठक में बिहार के गौरवशाली इतिहास और विकासशील भविष्य की झलक के लिये बिहार दिवस पर 22 मार्च को बीएन मंडल स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया गया. डीईओ को समावेशी स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूलों और कॉलेजों में कार्यक्रम का आयोजन कराने को कहा गया. इसमें छात्र- छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता आदि विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. बिहार दिवस पर सभी पदाधिकारियों से अपने-अपने संबंधित सरकारी भवनों में नीली लाइट लगाने का निदेश दिया गया. नगर परिषद के ईओ को नगर परिषद क्षेत्र और पार्कों की सफाई कराने को कहा गया.

प्रखंड स्तर पर साफ सफाई की जिम्मेदारी संबंधित बीडीओ और सीओ को सौंपी गयी. इसके साथ ही बिहार दिवस की शाम को सभी प्रखंडों, अंचलों, नगर परिषद और नगर पंचायत के किसी सार्वजनिक स्थल पर 112 दीप जलाने और समावेशी स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रखंडों में मतदाता चौपाल आयोजित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद  थे. वहीं बिहार दिवस की बैठक में पहुंचे सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार झा की गाड़ी 43 जे 4423 डीआरडीए परिसर से चोरी हो गई. गाड़ी का नंबर  है. हैरत की बात है कि परिसर में कई जगह सीसीटीवी भी लगा हुआ, मुख्य गेट पर सुरक्षाकर्मी भी रहते हैं, बावजूद चोर बड़े आराम से बाइक उड़ा ले गया. लोगों का कहना है कि वहां कलेक्ट्रेट और कोर्ट परिसर भी है. अब अगर इतने वीआई जोन से बाइक चोरी हो जाती है तब आम लोगों की बाइक या अन्य वाहन कहां सुरक्षित रह सकेगी. 
(रिपोर्ट:- गरिमा उर्विशा) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages