परीक्षा में नहीं चल रही है नकलचियों की - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

26 फ़रवरी 2016

परीक्षा में नहीं चल रही है नकलचियों की

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा  इंटर परीक्षा की बुधवार से ही शुरु हो गई है. परीक्षा  के दूसरे दिन गुरुवार को  जिला के सभी 30 केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. परीक्षा में कदाचार के आरोप में नौ परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया.केशव कन्या केंद्र पर 4, मधेपुरा इंदर  कॉलेज पर 2 ,मधेपुरा डिग्री कालेज में 1, पीएस कॉलेज और टीपी कॉलेज में एक एक छात्र  निष्कासितकिये गये. वहीं उदाकिशुनगंज के छह केंद्रों पर 85 छात्र अनुपस्थित पाए गए. गुरूवार को आयोजित परीक्षा के प्रथम पाली में कला संकाय के भाषा विषय तथा द्वितीय पाली में वोकेशनल कोर्स की परीक्षा आयोजित की गई. पहले दिन के शांतिपूर्ण परीक्षा के बाद गुरूवार को केन्द्र के अंदर जहां शांति दिखी वहीं वहीं कई केन्द्रों पर अभिभावकों के जमावड़ा ने स्थिति को रोचक बना दिया. यही कारण है कि एसएनपीएम, केशव कन्या, रास बिहारी उच्च विद्यालय, आरपीएम डिग्री कालेज,मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा, मधेपुरा  डिग्री कालेज, राधेश्याम प्रमोद कॉलेज सहित अन्य केन्द्रों पर  पुलिस अभिभावकों को बीच बीच में खदेड़ते भी नजर आए. दूसरे दिन परीक्षा के विभिन्न केन्द्रों पर एसपी विकास कुमार, सदर एसडीओ संजय कुमार निराला, डीईओ बीएन मंडल ने केन्द्रों का दौड़ा कर स्थिति का जायजा लिया. दूसरे दिन भी शहर में जाम दिखा  परीक्षा के दूसरे दिन भी शहर के कई स्थानों पर जाम दिखा. खासकर कर्पूरी चौक, बस स्टैंड, कालेज चौक तथा मुख्य बाजार में जाम का असर खूब दिखा.
(रिपोर्ट:मधेपुरा:- गरिमा उर्विशा)

Post Bottom Ad

Pages