.....कुछ भी याद नहीं किसी को....? - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

23 मार्च 2016

.....कुछ भी याद नहीं किसी को....?

आज 23 मार्च शहादत दिवस और होली का आगाज ,24 मार्च को होली है मगर लोग होली के कारण शहीदों के शहादत को भूल  चुके हैं. वही दूसरी ओर धरल्ले से बिक रही हैं शराब हर खास दिवस पर शराब दुकान बंद रहती हैं, क्या आज के बारे में किसी को मालूम नहीं था, या भुला देना चाहते है शहीदों की कुर्बानी............हमें तो आज लता जी का गाया हुआ वो गीत याद आ रहा हैं.....”ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लों नारा जो शहीद हुए उनकी जरा याद करो कुर्बानी”....... जिसे सुन कर सारा देश रोया था. अब क्या लोगों के आंसू सूख चुके हैं, या अपने शहीदों को भुला देना चाहते है, शायद हम लोग अपनी दिशा भटक चुके है या आने वाले 1 अप्रैल से शराब बंदी का ऐलान किया है सरकार ने तो इस लिए आज के दिन भी खुली हुई है शराब की दुकान. देश वासी एक तरफ देश प्रेम का नारा लगाते और दूसरी तरफ भुलाते नजर आ रहे हैं शहीदों की कुर्बानी को ?.
(स्पेशल रिपोर्ट: मधेपुरा:- अमित आनंद)

Post Bottom Ad

Pages