बीएड रिजल्ट में ईस्ट एन वेस्ट बना नंबर वन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

1 मई 2018

बीएड रिजल्ट में ईस्ट एन वेस्ट बना नंबर वन

निदेशक डॉ रजनीश रंजन 
मधेपुरा 01/05/2018
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के दो वर्षीय बीएड कोर्स सत्र 2015-17 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. परीक्षा नियंत्रक डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि बीएड का रिजल्ट बहुत ही अच्छा है.
              बड़ी संख्या में छात्रों को डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त हुआ है. बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कोसी प्रमंडल के तीन जिलों में सबसे अधिक डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त करने वालों में सहरसा के ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज है. सबसे कम डिस्टिंक्शन अंक लाने वाले सहरसा के ही सरकारी बीएड कॉलेज हैं.
                    78.35 प्रतिशत डिस्टिंक्शन अंक ईस्ट एन वेस्ट के छात्रों को मिला. दूसरे स्थान पर एमपी कॉलेज चांदनी चौक के छात्रों ने 77 प्रतिशत डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त किया. तीसरे स्थान पर टीपी कॉलेज मधेपुरा रहा, जिसे 61.85 प्रतिशत डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त हुआ.
                        एमएलटी कॉलेज सहरसा के छात्रों को 45.36 प्रतिशत, पीएस कॉलेज मधेपुरा के छात्रों को 45.26 प्रतिशत, आरएम कॉलेज सहरसा को 44.89 प्रतिशत, एससी बोस बीएड कॉलेज खुर्दा को 38.38 प्रतिशत, राधेश्याम बीएड कॉलेज सुपौल को 34.38 प्रतिशत, रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा को 30.30 प्रतिशत डिस्टिंक्शन अंक के साथ सफलता हासिल की है.

                                   रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद सफल छात्रों ने खुशी जाहिर की है. ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सहरसा के चेयरमैन डॉ. रजनीश रंजन में बताया कि कॉलेज के विद्वान शिक्षकों के मार्ग निर्देशन में छात्रों ने कड़ी मेहनत कर अच्छी सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में अनुशासित होकर छात्र अपनी पढ़ाई करते हैं. उन्होंने बीएड परीक्षा में सफल हुए सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए समाज निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की बात कही.

Post Bottom Ad

Pages