रक्तदान कर राजा ने बचाई महिला की जान, हुए सम्मानित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

30 मार्च 2021

रक्तदान कर राजा ने बचाई महिला की जान, हुए सम्मानित

मधेपुरा: सुखासन निवासी रुकमणी देवी जिनका हिमोग्लोबिन मात्र 4.8 था. रक्त की कमी से ऑपरेशन रुका हुआ था. इसकी जानकारी वन आवर एक प्रयास को हुई जिसके बाद संस्था के द्वारा एक यूनिट रक्त उपलब्ध कराया गया. रक्तदान करते हुए राजा केसरी ने कहा कि रक्तदान करके अच्छा लगता है. 

जब हमारा रक्त किसी इंसान के काम आता है तो अत्यंत खुशी मिलती है. संस्था के जिला सचिव सोनू सरकार व सदस्य धीरज कुमार ने बताया की एक यूनिट रक्त कार्यपालक सहायक के पद पर काम कर रहे राजा केसरी ने ओ पॉजिटिव रक्त, ब्लड बैंक मधेपुरा पहुंच कर रक्तदान किया जिसके बदले में ओ नेगेटिव (O-) रक्त परिजनों को सौंपा गया. 

रक्तदान पश्चात सचिव सोनू सरकार व सदस्य धीरज कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया. इस रक्तदान में कोसी प्रमंडल अध्यक्षा शिखा अग्रवाल, सोनू सरकार धीरज कुमार , विकास, राजकुमार पूरी की महती भूमिका रही. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages